IRFC में कितना हिस्‍सा बेचेगी सरकार?

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें

IRFC में कितना हिस्‍सा बेचेगी सरकार?

1. गंगवाल परिवार ने बेची हिस्‍सेदारी, इंडिगो के शेयर टूटे
इंडिगो के एक प्रमोटर गंगवाल परिवार ने एक ब्‍लॉक डील के जरिए अपने 1.56 करोड़ शेयर बेच दिए हैं. इस खबर की वजह से ही बुधवार को इंड‍िगो की पेरेंट कंपनी InterGlobe Aviation के शेयर कारोबार के दौरान करीब 5 फीसद टूटकर 2425 रुपए तक पहुंच गए. कारोबार के अंत में यह 3 फीसद से ज्‍यादा की गिरावट के साथ 2457.60 रुपए पर बंद हुए.

2. क्विंट की पूरी हिस्‍सेदारी खरीदेगा अदानी ग्रुप
अदानी समूह Quintillion Business Media की बाकी बची 51 फीसदी हिस्‍सेदारी भी खरीदने जा रहा है. इस सौदे के लागू होने के बाद क्विंट मीडिया अदानी ग्रुप की कंपनी AMG Media Networks Ltd की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सब्सिडियरी बन जाएगी. पिछले साल मार्च में अदानी ग्रुप ने Quintillion में 49 फीसदी हिस्‍सेदारी ली थी.

3. Foxconn ने शुरू कर दिया iPhone 15 का उत्‍पादन
ऐपल के सप्‍लायर Foxconn ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्‍बदूर स्थित अपने प्‍लांट से iPhone 15 का उत्‍पादन शुरू कर दिया है.

कंपनी सहजता से भारत से नए iPhones का उत्‍पादन वॉल्‍यूम बढ़ाना चाहती है ताकि चीन के मुख्‍य कारखाने से शिपिंग शुरू होने के कुछ हफ्तों बाद ही भारत से भी आपूर्ति शुरू हो जाए. iPhone 15 सितंबर में लॉन्‍च हो सकता है.

4. Infosys को मिला 1.6 अरब डॉलर का ऑर्डर
इन्‍फोसिस को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने यूरोप केंद्रित ग्‍लोबल टेलीकॉम दिग्‍गज Liberty Global से 1.6 अरब डॉलर की डील हासिल की है. इसके तहत इन्‍फोसिस Liberty को अगले पांच साल तक सॉफ्टवेयर सेवाएं देगी.

5. IRFC में हिस्‍सेदारी बेचेगी सरकार
सरकार इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉपोर्रेशन यानी IRF में ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी कुछ हिस्‍सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है. इसमें सरकार की फिलहाल 86.36 फीसद हिस्‍सेदारी है. सेबी के नियम के मुताबिक अब किसी लिस्‍टेड कंपनी में कम से कम 25 फीसदी हिस्‍सेदारी पब्लिक की होनी चाहिए. इस नियम के पालन के लिए सरकार को कम से कम 11.36 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचनी होगी.

6. GM India का प्‍लांट खरीदेगी Hyundai
Hyundai Motor ने तालेगांव स्थित GM India के प्‍लांट को खरीदने का ऐलान किया है. अगर सभी नियामक मंजूरी मिल गई तो कंपनी इस प्‍लांट से 2025 से कारों का उत्‍पादन शुरू कर देगी.

7. ZEEL मामले में 8 महीने में खत्‍म होगी जांच
मार्केट रेगुलेटर SEBI ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के पूर्व डायरेक्‍टर्स सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका के मामले में अपने निर्देश में बदलाव किया है. सेबी ने अपने अध‍िकारियों से कहा है कि इस मामले में जांच आठ महीने के भीतर पूरी की जाए. सेबी ने कहा कि चंद्रा और गोयनका कंपनी के बोर्ड में या कोई भी हम मैनेजेरियल पोस्‍ट पर नहीं रह सकते.

8. FMCG से 7 हजार करोड़ का रेवेन्‍यू हासिल करेगी पतंजलि
पतंजलि फूड्स के सीईओ ने दावा किया है कि कंपनी इस वित्‍त वर्ष में FMCG कारोबार से 7 हजार करोड़ रुपए का रेवेन्‍यू हासिल कर लेगी. पतंजलि फूड्स के सीईओ संजीव अस्‍थाना ने कहा कि कंपनी का बिस्किट, न्‍यूट्रास्‍यूटिकल, फूड और सोया प्रोटीन कारोबार अच्‍छा चल रहा है.

9. Adani Power में ब्‍लॉक डील, शेयर टूटा
अदानी पावर में बुधवार को एक ब्‍लॉक डील की खबर आने से इसके शेयर 2 फीसद से ज्‍यादा टूट गए. एक रिपोर्ट के अनुसार अदानी पावर में marquee global fund ने करीब 8.1 फीसद हिस्‍सेदारी ली है. बुधवार को कारोबार के अंत में अदानी पावर के शेयर करीब 2.29 फीसद टूटकर 279.30 रुपए पर बंद हुए.

10. Dunzo के कर्मचारियों की हड़ताल से काम बाध‍ित
स्‍टार्टअप कंपनी Dunzo के बंगलुरु स्थित dark-store के कर्मचारियों ने जुलाई की सैलरी न मिलने के विरोध में हड़ताल कर दिया है. इससे कंपनी के कामकाज में बाधा आ गई है. कंपनी पहले से ही आर्थिक मुश्‍किल में चल रही है.

11. SBFC Finance में आई 66 फीसद की तेजी
SBFC Finance के IPO के तहत बुधवार को शेयर करीब 44 फीसदी की शानदार तेजी के साथ 82 रुपए पर लिस्‍ट हुए. IPO में इसका इश्‍यू प्राइस 57 रुपए था. यही नहीं कारोबार के दौरान बीएसई पर इसके शेयर करीब 66 फीसद की शानदार तेजी के साथ 95.30 रुपए तक पहुंच गए. कारोबार के अंत में यह करीब 62 फीसद की तेजी के साथ 92.21 रुपए पर बंद हुए.

12. Cello लाएगी 1,750 करोड़ का IPO
हाउसहोल्‍ड प्रोडक्‍ट और स्‍टेशनरी मैन्‍युफैक्‍चरर Cello World Ltd ने 1750 करोड़ रुपए का IPO लाने के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं. इस इश्‍यू में 10 करोड़ शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्ष‍ित रहेंगे.

13. वोडा आइडिया के शेयर टूटे
कर्ज से लदी वोडाफोन आइडिया ने बताया है कि अभी भी उसके ऊपर 27,328 करोड़ रुपए के ऐसे बकाया शामिल हैं जिनके लिए विभिन्‍न कोर्ट में मुकदमे चल रहे हैं. इसमें वोडाफोन के पुराने बकाए भी शामिल हैं. इस खबर की वजह से बुधवार को Vodafone Idea के शेयर करीब पौने तीन फीसद टूटकर 7.82 रुपए पर बंद हुए.

14. Aeroflex का IPO 22 को खुलेगा
आशीष कचौलिया की बैकिंग वाले Aeroflex Industries का IPO 22 अगस्‍त को खुलेगा. कंपनी इस IPO के जरिए 351 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.

15. ई-बस को मंजूरी से JBM Auto में 12 फीसद का उछाल
बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सिटी बसों के संचालन के लिए पीएम-ईबस सेवा को मंजूरी दी है. इसके तहत 169 शहरों में 10 हजार ई-बसों का संचालन किया जाएगा. इस खबर के आते ही JBM Auto के शेयर 12 फीसद की उछाल के साथ 1474.45 रुपए तक पहुंच गए. कारोबार के अंत में यह करीब 10 फीसद की तेजी के साथ 1444.90 रुपए पर बंद हुए.

16. रेलीगेयर के शेयर में उछाल
Religare Enterprises के शेयर बुधवार को बीएसई पर करीब 10 फीसद की उछाल के साथ 241.45 रुपए के स्‍तर पर पहुंच गए. कारोबार के अंत में यह शेयर 6 फीसद से ज्‍यादा तेजी के साथ 234.20 रुपए पर बंद हुए. खबर है कि डाबर समूह के प्रमोटर बर्मन परिवार ने इसमें 5 फीसद की अतिरिक्‍त हिस्‍सेदारी खरीदी है.

Published - August 16, 2023, 06:41 IST