Google Employees: गूगल में कर्मचारियों की छंटनी का दौर जारी है. कंपनी एक के बाद एक अलग-अलग डिपार्टमेंट से कर्मचारियों को बाहर कर रही है. इसकी वजह कभी मैन पॉवर कम करने को लेकर तो कभी कॉस्ट कटिंग बताई जाती है. अब खबर आ रही है कि सुंदर पिचई (Sundar Pichai) के नेतृत्व वाली अल्फाबेट (Alphabet) ने पूरी पायथन टीम (Python Team) को नौकरी से निकाल दिया है.
पूरी टीम हुई बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इन कर्मचारियों को इसलिए निकाला है क्योंकि कंपनी इनकी जगह जर्मनी में सस्ती टीम बनाना चाहती है. यानी यह भी एक तरह से कॉस्ट कटिंग ही है. फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल ने अपनी पायथन टीम को ज्यादा वेतन के चलते नौकरी से बाहर कर दिया है और अब कंपनी अमेरिका के बाहर जर्मनी में सस्ते कर्मचारियों के साथ नई टीम बनाएगी. नई टीम जर्मनी के म्यूनिख में बनाई जाएगी. दरअसल, यहां कंपनी को कम वेतन पर नए कर्मचारी मिल जाएंगे.
निकाले गए कर्मचारियों का छलका दर्द
गूगल पायथन टीम के निकाले गए सदस्यों ने अब कंपनी से निराश होकर कहा है कि मैनेजर सहित पूरे टीम के निकाले जाने का बहुत अफ़सोस है. एक पूर्व कर्मचारी ने लिखा कि वह 20 साल तक गूगल में काम करते रहे. यह उनकी बेस्ट नौकरी थी. अब इस छंटनी से वह बहुत दुखी हैं. उनका कहना है कि एक छोटी सी टीम गूगल पायथन को संभालती थी, उनका इस तरह बाहर होना दुखद है.
पहले भी हो चुकी है छंटनी
गौरतलब है कि इससे पहले भी गूगल ने रियल एस्टेट और फाइनेंस में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी ने एक बार महज एक ईमेल के जरिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों को रीस्ट्रक्चरिंग का हवाला देकर निकाल दिया. इससे पहले भी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर निवेश बढ़ाने के लिए कंपनी ने इंजीनियरिंग, हार्डवेयर से भी हजारों हजारों कर्मचारी निकाले थे.