गो फर्स्ट ने बताया, कब तक संभव नहीं उड़ान?

जानिए कंपनी के लिए क्यों आसान नहीं होगा दोबारा उड़ान शुरू करना

गो फर्स्ट ने बताया, कब तक संभव नहीं उड़ान?

एक महीना पहले उड़ाने में बंद कर चुकी एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) ने नए सिरे से उड़ान शुरू करने के लिए DGCA की अनुमति मांगी है. कंपनी ने विमानन नियामक DGCA को बताया है कि वह 22 विमानों के साथ नए सिरे से उड़ान भरने के लिए तैयार है और रोजाना 152 उड़ानों का संचालन कर सकती है. हालांकि DGCA से उड़ान की अनुमति मांगने के बावजूद गो फर्स्ट के लिए दोबारा सेवा शुरू करना आसान नहीं होगा. हवाई टिकट बुक करने वाले एजेंट्स का कंपनी पर भारी बकाया फंसा हुआ है और जबतक कंपनी टिकट एजेंट्स को बुकिंग के लिए राजी नहीं करती तब तक नए सिरे से सेवा शुरू कर पाना मुश्किल होगा.

एक हफ्ते के भीतर देना होगा जवाब
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) गो फर्स्ट को लीज पर विमान देने वाली कंपनियों की याचिका पर सुनवाई करने जा रहा है. NCLT ने इस मामले में गो फर्स्ट के अंतरिम समाधान पेशेवर IRP को तीन पट्टेदारों द्वारा दायर याचिकाओं पर एक हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है. विमान लीज पर देने वाली कंपनियां गो फर्स्ट से अपने विमान छुड़ाने की मांग कर रही हैं. सुनवाई की अगली तारीख 15 जून तय की गई है. बता दें कि एनसीएलटी से संपर्क करने वाले तीन पट्टेदार बीओसी एविएशन (आयरलैंड), जैक्सन स्क्वायर एविएशन आयरलैंड और इंजन लीज फाइनेंस बीवी हैं. जैक्सन स्क्वायर एविएशन आयरलैंड ने लगभग 8 विमानों को पट्टे पर दिया है जबकि इंजन लीज फाइनेंस बीवी ने गो फर्स्ट को चार इंजन पट्टे पर दिए हैं.

नौ जून तक रद्द हुईं उड़ानें
इधर गो फर्स्ट उड़ानें रद्द करने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब कंपनी ने 9 जून, 2023 तक की सभी उड़ानें रद्द कर दीं हैं. इससे पहले तारीख 7 जून थी. कंपनी ने उड़ानें रद्द करने की सूचना सोशल मीडिया पर दी है और खेद जताया है. कंपनी ने कहा है कि यात्रियों के टिकट के पैसे जल्द ओरिजनल पेमेंट मोड में वापस कर दिए जाएंगे.

Published - June 6, 2023, 07:48 IST