Godrej Family Split: देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल गोदरेज ग्रुप का बंटवारा हो गया. गोदरेज की कुल संपत्ति करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये है. इस समय इसकी 5 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड है. कंपनी के बंटवारे को लेकर समझौते पर साइन होने के बाद इसका ऐलान किया गया है. इस समझौते में बताया गया है कि बंटवारे में किसे क्या मिला है.
सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल
सन 1897 यानी भारत की आजादी के पहले स्थापित गोदरेज फैमिली (Godrej Family) का कारोबार रियल एस्टेट से लेकर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स तक फैला है. लेकिन अब 127 साल पुरानी गोदरेज ग्रुप दो हिस्सों में बंट चुकी है. आदि गोदरेज और नादिर गोदरेज के हिस्से में शेयर बाजार में लिस्टेड गोदरेज कंपनियां आई हैं जबकि चचेरे भाई जमशेद और उनकी बहन स्मिता को ग्रुप की नॉन-लिस्टेड कंपनियां मिली हैं.
कैसे हुआ बंटवारा?
समूह की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार, समूह का बंटवारा संस्थापक परिवार की दो शाखाओं के बीच किया गया है. इसमें एक पक्ष में 82 वर्षीय आदि गोदरेज और उनके 73 वर्षीय भाई नादिर है, जबकि दूसरे पक्ष में 75 वर्षीय जमशेद गोदरेज और 74 वर्षीय स्मिता गोदरेज हैं. इसमें एक पक्ष को सभी लिस्टेड कंपनियां मिली हैं जबकि दूसरे पक्ष को सभी नॉन लिस्टेड कंपनियां मिली हैं.
बंटवारे में किसे क्या मिला?
समझौते के अनुसार, जमशेद गोदरेज गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे. उनकी बहन स्मिता की बेटी निरिका होलकर इसकी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होंगी. गौरतलब है कि गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह में गोदरेज एंड बॉयस और सहयोगी कंपनियां शामिल हैं. कंपनी का कारोबार एयरोस्पेस और एविएशन से लेकर रक्षा, फर्नीचर और आइटी साफ्टवेयर तक फैला है.
इतना ही नहीं, इस पक्ष को मुंबई के विक्रोली में स्थिति गोदरेज ग्रुप का 3400 एकड़ का लैंड बैंक भी दिया जाएगा. दरअसल, विक्रोली मुंबई का एक उपनगर है जहां गोदरेज ग्रुप की 3,400 एकड़ जमीन है. इसमें से करीब 1,000 एकड़ से ज्यादा जमीन बेहद महंगी जमीन है, जिन्हें डेवलप किया जा सकता है.
आदि, नादिर के हिस्से क्या?
समझौते में बताया गया है कि नादिर गोदरेज, गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह के चेयरपर्सन होंगे. गोदरेज इंडस्ट्रीज पर आदि, नादिर और उनके परिवार के सदस्यों का नियंत्रण होगा. गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह में गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज प्रापर्टीज, गोदरेज एग्रोवेट और एस्टेक लाइफसाइंसेज शामिल है. ग्रुप की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आदि के बेटे 42 वर्षीय पिरोजशा गोदरेज, गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन होंगे और अगस्त 2026 तक चेयरपर्सन के तौर पर नादिर की जगह लेंगे.
ये हैं गोदरेज ग्रुप की लिस्टेड कंपनियां
Godrej ग्रुप की पांच कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं. इनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries), गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products), गोदरेज प्रोपर्टीज (Godrej Properties), गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet) और एस्टेक लाइफ साइंसेज (Astech Life Sciences) शामिल हैं.
बंटवारे के बाद का बयान
बंटवारे के बाद नादिर गोदरेज ने कहा कि 1897 में गोदरेज की स्थापना भारत की आर्थिक गति को रफ्तार देने के लिए किया गया था. इस बंटवारे के बाद भी हम कारोबार पर फोकस करने के साथ इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहेंगे. वहीं चचेरे भाई जमशेद गोदरेज ने कहा कि गोदरेज एंड बॉयस हमेशा राष्ट्र निर्माण के बड़े उद्देश्य के साथ चलता आया है. इस पारिवारिक समझौते और कंपनी के इसी उद्देश्य के साथ हम इसे और आगे ले जाएंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।