क्या विल्मर से अलग होंगे अदानी?

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी ख़बरें

क्या विल्मर से अलग होंगे अदानी?

1. इन्‍फोसिस को लेकर सेबी ने दी चेतावनी
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने आईटी की दिग्‍गज कंपनी इन्‍फोसिस को लेकर ‘प्रशासनिक चेतावनी’ जारी की है. कंपनी के स्‍ट्रक्‍चर्ड डिजिटील डेटाबेस में एंट्री में होने वाली कुछ देरी को लेकर सेबी ने यह चेतावनी जारी की है.

2. मुकेश अंबानी ने कहां बेच दिया मकान?
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अमेरिका के मैनहट्टन वेस्‍ट विलेज में अपने लग्‍जरी फ्लैट को बेच दिया है. न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की एक रिपोर्ट के अनुसार करीब 2400 वर्ग फुट के 2बीएचके फ्लैट को अंबानी ने 90 लाख डॉलर यानी करीब 74.50 करोड़ रुपए में बेचा है.

3. Hero MotoCorp आयकर जांच के घेरे में
करीब 16 करोड़ रुपए की एक टैक्‍स चोरी के मामले में हीरो मोटोकॉर्प के ख‍िलाफ आयकर विभाग जांच कर रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कथित रूप से हीरो मोटोकॉर्प के एक वेंडर Salt Experiences ने फर्जी खर्च दिखाए जिससे हीरो को टैक्‍स क्रेडिट हासिल हुआ.

4. पांच साल में 12 अरब डॉलर का निवेश करेगी L&T
कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी Larsen & Toubro अगले पांच साल में 12 अरब डॉलर के निवेश की तैयारी कर रही है. इसका एक तिहाई हिस्‍सा क्‍लीन एनर्जी कारोबार में जाएगा. एक अन्‍य घटनाक्रम में के चेयरमैन ए एम नायक ने सरकारी प्रोजेक्‍ट्स को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्‍होंने कहा है कि अब बड़े प्रोजेक्‍ट्स में टेंडर प्रोसेस का पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है.

5. विल्‍मर से बाहर निकलेगी अदानी
अदानी एंटरप्राइजेज, विल्‍मर के साथ जेवी में अपनी मौजूदा 44 फीसद हिस्‍सेदारी बेचने की तैयारी कर रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी अदानी विल्‍मर का वैल्‍युएशन करीब 6.17 अरब डॉलर है.

6. सचिन बंसल की कंपनी खरीदेगी Ananya Birla की फर्म
अनन्‍या बिरला की कंपनी Svatantra microfilm सचिन बंसल के नावी समूह से जुड़ी चैतन्‍य इंडिया फाइनेंस को खरीदेगी. दोनों के बीच हुए करार के मुताबिक यह सौदा 1479 करोड़ रुपए का होगा और डील इस साल के अंत तक पूरी हो जाएगी.

7. किर्लोस्‍कर, जागरण प्रकाशन ने दी फैमिली सैटलमेंट की जानकारी
सेबी के नए नियमों के अनुपालन के लिए किर्लोस्‍कर ब्रदर्स और जागरण प्रकाशन ने प्रमोटर्स के परिवारों के बीच हुए सेटलमेंट का खुलासा किया है. सेबी ने कहा है कि अब प्रमोटर्स के फैमिली के बीच हुए सभी सौदों की पूरी जानकारी देनी होगी.

8. MPL ने की बड़े पैमाने पर छंटनी
गेमिंग कंपनी मोबाइल प्रीमियर लीग ने करीब 350 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. ऑनलाइन कारोबार पर 28 फीसद का जीएसटी लगने के बाद गेमिंग कंपनियों के लिए सर्वाइव करना मुश्‍किल हो रहा है.

9. सॉफ्टबैंक की कंपनियों की होगी लिस्टिंग
सॉफ्टबैंक के पोर्टफोलियो में शामिल 4 भारतीय कंपनियों की जल्‍द ही शेयर बाजार में लिस्टिंग हो सकती है. इनमें Swiggy, lenskart भी शामिल हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार ये कंपनियां IPO लाने की तैयारी कर रही हैं.

10. बर्जर पेंट्स ने किया बोनस शेयर का ऐलान
Berger Paints के बोर्ड ने निवेशकों को प्रत्‍येक पांच शेयर के बदले एक शेयर का बोनस देने का ऐलान किया है. यह शेयर 1 रुपए के फेस वैल्‍यु पर दिए जाएंगे. कंपनी का जून तिमाही का मुनाफा करीब 40 फीसद बढ़कर 354.91 करोड़ रुपए रहा है.

11. सुजलॉन एनर्जी का शेयर 5 फीसद चढ़ा
सुजलॉन एनर्जी का शेयर बुधवार को 5 फीसदी चढ़ गया. कर्ज घटाने के लिए qualified institutional placement यानी QIP को शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में मजबूती आई. कारोबार के अंत में इसके शेयर करीब 5 फीसद की तेजी के साथ 19.56 रुपए पर बंद हुए.

12. Dreamfolks का शेयर 14 फीसद टूट गया
Dreamfolks Services का शेयर बुधवार को 14 फीसद से ज्‍यादा टूटकर बीएसई पर 665.60 रुपए पर बंद हुआ. एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म Dreamfolks के जून तिमाही के रेवेन्‍यू में 66 फीसद की शानदार बढ़त हुई है. लेकिन निवेशकों को कंपनी के नतीजे पसंद नहीं आए.

Published - August 9, 2023, 07:28 IST