गौतम अदानी ने खरीदी अब ये बड़ी मीडिया कंपनी 

इससे पहले गौतम अदानी (Gautam Adani) ने एनडीटीवी ग्रुप (NDTV) में भी अपनी हिस्सेदारी खरीद ली थी.

गौतम अदानी ने खरीदी अब ये बड़ी मीडिया कंपनी 

AMG Media Networks: अडानी ग्रुप (Adani Group) ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस (IANS) में अब 76 फीसद हिस्सेदारी खरीद ली है. कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी सब्सिडरी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स (AMNL) ने मीडिया एजेंसी आईएएनएस न्यूज में 5 करोड़ रुपये कीमत के फ्रेश शेयर ख़रीदे हैं. जिसके बाद, न्यूज एजेंसी में एएमजी की हिस्सेदारी 50.5 फीसद से बढ़कर 76 फीसद हो गई है. गौतम अदानी समूह अब मीडिया कंपनियों में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. इससे पहले एएमजी ने एनडीटीवी ग्रुप (NDTV) को भी अपना हिस्सा बना लिया था.

अदानी ग्रुप की मीडिया कंपनीज में पकड़ मजबूत

रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि आईएएनएस के बोर्ड की बैठक 16 जनवरी को हुई. इसमें शेयर खरीदने के फैसले को मंजूरी दे दी गई. वोटिंग राइट्स वाली कैटेगरी में एएमजी का हिस्सा 76 फीसद और गैर वोटिंग राइट्स कैटेगरी में 99.26 फीसद हो गया है. अदानी समूह की एएमजी ने इससे पहले दिसंबर, 2022 में एनडीटीवी में 65 फीसद की हिस्सेदारी खरीदी थी. इससे पहले कंपनी ने2022 की शुरुआत में ही क्विंटिलिअन बिजनेस मीडिया (Quintillion Business Media) को भी खरीदा था. मुकेश अंबानी और गौतम अडानी विभिन्न सेक्टर की तरह अब मीडिया के क्षेत्र में भी एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. अडानी समूह की कंपनियां एनडीटीवी और एनडीटीवी प्रॉफिट की रिलायंस की न्यूज 18 और मनीकंट्रोल से सीधी टक्कर है.

दिसंबर में खरीदी थी 50 फीसदी हिस्सेदारी

2023 के दिसंबर में पहली बार जानकारी सामने आई थी कि आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सौदा एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड ने कर लिया है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि आईएएनएस के परिचालन और प्रबंधन का नियंत्रण एएमजी के पास होगा. इतना ही नहीं, एएमजी को आईएएनएस के सभी निदेशकों को नियुक्त करने का अधिकार भी मिल गया था. अदानी समूह के मुताबिक, एएमजी ने आईएएनएस और उसके शेयरधारक संदीप बामजई के साथ शेयरहोल्डर्स समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. न्यूज एजेंसी का राजस्व पिछले वित्त वर्ष 2022-2023 में 11.86 करोड़ रुपये रहा था. कुल मिलकर अब न्यूज एजेंसी आईएएनएस गौतम अदानी के कब्जे में है.

Published - January 17, 2024, 01:44 IST