क्यों चमके गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के शेयर?

MGL, IGL, Gujarat Gas के शेयर 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर पर.

क्यों चमके गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के शेयर?

MGL, IGL, Gujarat Gas जैसी गैस कंपनियों के शेयरों में 3-10 फीसद तक की तेजी देखने को मिली है. (Photo Credit: Freepik)

MGL, IGL, Gujarat Gas जैसी गैस कंपनियों के शेयरों में 3-10 फीसद तक की तेजी देखने को मिली है. (Photo Credit: Freepik)

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को गैस डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. कारोबार के दौरान इस क्षेत्र की MGL, IGL, Gujarat Gas जैसी गैस कंपनियों के शेयरों में 3-10 फीसद तक की तेजी देखने को मिली है.

तेजी की वजह

गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में तेजी की बड़ी वजह सोमवार शाम बाजार बंद होने के बाद जारी हुए महानगर गैस लिमिटेड (MGL) के चौथी तिमाही के नतीजे हैं. वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी ने कारोबार प्रदर्शन बेहतर रहा है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि नतीजों में सबसे बड़ा आकर्षक कंपनी का मार्जिन रहा जो कि 15.3 फीसदी से बढ़कर 24.2 फीसदी रहा है. बाजार को अनुमान 16 फीसदी का था. इसके अलावा कंपनी का मुनाफा 172.1 करोड़ रुपए से 56.2 फीसदी बढ़कर 268.8 करोड़ रुपए रहा है. जबकि अनुमान ये था कि मुनाफा 170 करोड़ रुपए के आसपास सपाट रहेगा.. भले ही कंपनी की आय 1671.4 करोड़ रुपए से 3.6 फीसदी घटकर 1610.5 करोड़ रुपए पर रही है पर कामकाजी मुनाफा 256.1 करोड़ रुपए से 52.2 फीसदी बढ़कर 389.7 करोड़ रुपए रहा है. इसके अलावा कंपनी ने 16 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की भी घोषणा की है.

कितना चढ़ा महानगर गैस लिमिटेड का शेयर

इसके असर से सोमवार को बंबई शेयर बाजार में महानगर गैस लिमिटेड का शेयर 999 रुपए के पिछले बंद की तुलना में 1040 रुपए पर खुला. कारोबार के दौरान यह 1097.50 रुपए तक की ऊंचाई तक गया. गैस डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी कंपनी का यह पिछले 52 हफ्ता का ऊपरी स्तर है. दूसरी ओर इसी क्षेत्र की दूसरी प्रमुख कंपनी आईजीएल का शेयर 488 रुपए के पिछले बंद की स्तर पर ही 488.25 रुपए पर खुला. कारोबार के दौरान यह 515.55 रुपए की ऊंचाई तक गया जो कंपनी के 52 हफ्ता का उच्चतम स्तर है. गुजरात गैस लि. का शेयर 459.55 रुपए के पिछले बंद की तुलना में 13 फीसद तक की तेजी के साथ 475 तक पहुंचा. कंपनी का पिछले 52 हफ्ता का हआई 583.60 रुपए है.

Published - May 9, 2023, 02:09 IST