Crypto से खरीदें फेरारी! इस कंपनी ने शुरू की सुविधा

फिलहाल अमेरिका में ये सुविधा शुरू की है जिसे बाद में पूरे यूरोप में भी लागू करने की योजना बना रहा है

Crypto से खरीदें फेरारी! इस कंपनी ने शुरू की सुविधा

अब आप क्रिप्टोकरेंसी से फेरारी खरीद सकते हैं. फेरारी (Ferrari) ने अमेरिका में अपनी लग्जरी स्पोर्ट्स कारों के लिए क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान लेना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों से कुछ ग्राहक लगातार कंपनी से अनुरोध कर रही थी. कंपनी ने अपने अमीर ग्राहकों के अनुरोध के बाद इस योजना लागू किया है. रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक कंपनी ने फिलहाल अमेरिका में ये सुविधा शुरू की है जिसे बाद में पूरे यूरोप में भी लागू करने की योजना बना रहा है. कंपनी के विपणन और वाणिज्यिक प्रमुख ने समाचार एजेंसी को यह जानकारी दी है.

एकतरफ ज्यादातर ब्लू-चिप कंपनियों ने क्रिप्टो से दूरी बना ली है क्योंकि बिटकॉइन और अन्य टोकन की अस्थिरता उन्हें क्रिप्टो को लेकर असुरक्षित बनती है. इतना ही नहीं, अनियमित विनियमन और उच्च ऊर्जा उपयोग ने भुगतान के साधन के रूप में क्रिप्टो के प्रसार को भी रोका है. भारत जैसे कई देशों में भी क्रिप्टो को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है. दूसरी तरफ, कई बड़े कार निर्माता क्रिप्टो को स्वीकार रहे हैं.

हालांकि इससे पहले इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला भी शामिल है, जिसने 2021 में सबसे बड़े क्रिप्टो कॉइन बिटकॉइन में भुगतान स्वीकार करना शुरू किया था. लेकिन बाद में सीईओ एलोन मस्क ने पर्यावरण संबंधी चिंताओं के कारण इसे रोक दिया था. फेरारी के चीफ मार्केटिंग और कमर्शियल अधिकारी एनरिको गैलिएरा ने बताया कि क्रिप्टोकरंसी नए सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से अपना कार्बन फुटप्रिंट कम करने की कोशिश कर रही है और ग्रीन एनर्जी पर फोकस बढ़ा रही है. कंपनी के मुताबिक उन्हें लगातार डीलर्स और बाजार की तरफ से क्रिप्टो के जरिए भुगतान के लिए अनुरोध मिल रहे थे.

क्रिप्टोकरेंसी ने नए सॉफ्टवेयर की शुरुआत की है. इसके साथ ही कंपनी अपने बाजार को बढ़ाने के लिए क्रिप्टो के जरिए अमीर बने लोगों के बीच भी मार्केट तलाश रही है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कहा है कि दुनिया में बहुत सारे युवा अरबपति क्रिप्टो में निवेश कर के ही इतने अमीर बने हैं वहीं कई अरबपतियों ने अपने पोर्टफोलियों में विविधता के लिए क्रिप्टो में निवेश किया है ऐसे में कंपनी इन ग्राहकों के बीच नए मौके तलाश है.

Published - October 16, 2023, 07:28 IST