एक्सॉन मोबिल 59.5 अरब डॉलर में पायनियर नैचुरल का अधिग्रहण करेगी

इस अधिग्रहण सौदे में कर्ज समेत लेनदेन का मूल्य लगभग 64.5 अरब डॉलर है.

एक्सॉन मोबिल 59.5 अरब डॉलर में पायनियर नैचुरल का अधिग्रहण करेगी

ऊर्जा क्षेत्र की अमेरिकी कंपनी एक्सॉन मोबिल ने 59.5 अरब डॉलर के सौदे में पायनियर नैचुरल रिसोर्सेज के अधिग्रहण की घोषणा की है. यह पिछले दो दशक में एक्सॉन का सबसे बड़ा अधिग्रहण सौदा होगा. उसने दो दशक पहले मोबिल का अधिग्रहण किया था. अब पायनियर के अधिग्रहण के बाद वह अमेरिका के पश्चिम टेक्सस इलाके में बड़ी तेल कंपनी बन जाएगी.

इस अधिग्रहण सौदे में कर्ज समेत लेनदेन का मूल्य लगभग 64.5 अरब डॉलर है. इस सौदे के तहत पायनियर के शेयरधारकों को एक शेयर पर एक्सॉन मोबिल के 2.3234 शेयर मिलेंगे. एक्सॉन ने वर्ष 2009 में लगभग 36 अरब डॉलर में एक्सटीओ एनर्जी को खरीदा था. इसके पहले नब्बे के दशक के अंत में एक्सॉन और मोबिल के बीच विलय की कुल राशि 80 अरब डॉलर से भी अधिक थी.

एक्सॉन ने वर्ष 2022 में रिकॉर्ड वार्षिक लाभ कमाया था. उसे 55.7 अरब डॉलर का वार्षिक लाभ हुआ था जो 2008 में हुए 45.22 अरब डॉलर के पिछले रिकॉर्ड से अधिक है. एक्सॉन इस नकदी में से कुछ हिस्से का इस्तेमाल इस अधिग्रहण पर कर रही है. जुलाई में कंपनी ने घोषणा की कि वह 4.9 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के ऑल-स्टॉक सौदे में पाइपलाइन ऑपरेटर डेनबरी को खरीद रही है.

दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल ने लेनदेन को मंजूरी दे दी है. हालांकि, इसे अब भी पायनियर के शेयरधारकों से अनुमोदन लेना होगा. इस सौदे के अगले साल की पहली छमाही में पूरा हो जाने की उम्मीद है.

Published - October 11, 2023, 07:05 IST