1. फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपना पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. जून, 2023 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी ने 2 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 186 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वहीं, मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी को 189 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. रिजल्ट आने के बाद कंपनी का शेयर बीएसई पर गुरुवार को 1.55 फीसदी या 1.32 रुपये की बढ़त के साथ 86.22 रुपये पर बंद हुआ.
2. उद्योगपति गौतम अडाणी के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स लि. (एसीएल) ने 5,000 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर सांघी इंडस्ट्रीज लि. (एसआईएल) में 56.74 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. हिंडनबर्ग रिसर्च के अडाणी समूह पर वित्तीय अनियमितता के आरोपों के बाद यह समूह का सबसे बड़ा सौदा है. सांघी इंडस्ट्रीज पश्चिम भारत की प्रमुख सीमेंट कंपनी है.
3. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने पीसी ज्वेलर्स के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में दिवाला कार्यवाही के लिए याचिका दायर की है. एनसीएलटी की दिल्ली स्थित मुख्य पीठ ने पिछले सप्ताह नोटिस जारी करते हुए उसे उसके कर्जदाता एसबीआई की याचिका के संबंध में जवाब दाखिल करने के लिए कहा था. दिवाला न्यायाधिकरण ने मामले को अगली सुनवाई के लिए 21 अगस्त की तारीख तय की है. बता दें पीसी ज्वैलर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया था कि कंपनी ने 14 बैंकों से लोन ले रखा है. जिसमें SBI, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक और PNB जैसे कई बड़े बैंक शामिल हैं. मार्च 2023 पिछले साल से ज्यादा की सेल की थी और मुनाफ़ा कमाया था लेकिन बैंकों का लोन नहीं चुकाया जिसके बाद मामला NCLT के पास चला गया.
4. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने सभी सर्किल में 5जी नेटवर्क स्थापित करने की सूचना सरकार को देते हुए कहा है कि वह निर्धारित मानदंडों के अनुरूप इसके परीक्षण के लिए तैयार है. रिलायंस जियो ने दूरसंचार विभाग को भेजे एक पत्र में देश के सभी दूरसंचार सर्किल में 5जी सेवाओं के लिए नेटवर्क स्थापित करने की जानकारी दी है. इनमें से 10 प्रतिशत स्थानों को 5जी सेवाओं के परीक्षण के लिए चुना जाएगा. देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत अक्टूबर, 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी.
5. महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की चार पहिया यात्री इलेक्ट्रिक वाहन इकाई महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड में सिंगापुर की सरकारी निवेश कंपनी टेमासेक 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के MD और CEO अनीश शाह ने टेमासेक का निवेश इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर उनकी रणनीति को लागू करने की दिशा में एक और कदम है.
6. कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड विस्तार योजनाओं के तहत इस महीने 11 नई दुकानें खोलेगी। इस दौरान कंपनी का 200वां शोरूम जम्मू में शुरू होगा. कल्याण ज्वेलर्स इस समय देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ पश्चिम एशिया के चार देशों में मौजूद है।
7. जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज नवीनतम फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में शामिल भारतीय कंपनियों में सबसे आगे 88वें स्थान पर पहुंच गई। यह उसकी सबसे ऊंची रैंकिंग है। रिलायंस को वर्ष 2022 की सूची में 104वीं रैंकिंग मिली थी जो इस साल की सूची में 88 हो गई है। इस तरह देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस साल भर में 16 स्थान की छलांग लगाने में सफल रही है।
8. Hero MotoCorp के एग्जेक्यूटिव चेयरमैन पीके मुंजाल समेत अन्य के घर और ऑफिस में केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने छापेमारी में करीब 25 करोड़ रुपए की देशी-विदेशी करेंसी और गोल्ड-डायमंड के गहने जब्त किए हैं . इसके अलावा यहां से जांच एजेंसी ने हार्ड डिस्क, मोबाइल और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किए हैं . ईडी ने कंपनी हीरो के मालिक मुंजाल, हेमंत दहिया, केआर रमन,के दिल्ली और गुरुग्राम में स्थित घर और ऑफिस पर मंगलवार को छापेमारी की थी. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की गई थी .
9. वित्त मंत्रालय ने ओएनजीसी विदेश लिमिटेड को अपग्रेड कर ‘नवरत्न’ का दर्जा दे दिया. मंत्रालय की मंजूरी के बाद ओएनजीसी विदेश अब कैटेगरी- 1 ‘मिनीरत्न’ से ‘नवरत्न’ सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइस (CPSE) हो गई है. CPSEs की लिस्ट में ओएनजीसी विदेश 14वीं नवरत्न कंपनी है. यह पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस सेक्टर की CPSE है. वित्त वर्ष 2023 के दौरान इसका सालाना टर्नओवर 11,676 करोड़ और नेट प्रॉफिट 1700 करोड़ रुपये रहा था.