1. Jindal Stainless ने Odisha की Jindal United Steel Limited यानी JUSL की बाकी बची 74% हिस्सेदारी ₹958 करोड़ रुपए में खरीद ली है.इससे पहले Jindal Stainless के पास इस कंपनी की 26% हिस्सेदारी थी.इस सौदे के बाद JUSL लिस्टेड कंपनी Jindal Stainless के पूर्ण सवामित्व वाली सहयोगी कंपनी बन गई है.
2. IDBI Bank ने Zee Entertainment Enetrprises यानी ZEE के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू किए जाने की अर्जी से जुड़े मामले में NCLAT का दरवाजा खटखटाया है.IDBI Bank ने ZEE के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी दी थी जिसे NCLT ने 19 मई को खारिज कर दिया था.इस फैसले को चुनौती देने के लिए बैंक ने अब ऊपरी अदालत यानी NCLAT में जाने का फैसला लिया है.IDBI Bank ने NCLT के सामने 149.6 करोड़ रुपए की रिकवरी न होने से जुड़ी शिकायत की थी.
3. Dharampal Satyapal Group यानी DS Group ने Viceroy Hotels के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है.ये सौदा दिवालिया प्रक्रिया के तहत कर्ज समाधान के तहत पूरा किया गया है.Viceroy Hotels के पास Marriott की ओर से चलाए जा रहे Renaissance Bengaluru Race Course Hotel का मालिकाना अधिकार है और पूरी कंपनी पर 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज था.
4. एप्पल की सप्लायर कंपनी Foxconn की भारतीय सब्सिडियरी Bharat FIH अब अपना IPO नहीं लाएगी. कंपनी की IPO के जरिए 5,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना थी. इस IPO के लिए Bharat FIH को पिछले साल जून में मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी भी मिल गई थी. लेकिन smartphone market की कमजोर स्थिति और कंपनी की internal strategy में बदलाव के चलते अब ये IPO नहीं आएगा.
5. ऐडटेक कंपनी बायजूस के ऑडिटर का पद छोड़ने वाली कंपन डेलाइट ने बायजूस की इंटरनल फाइनेंशियल व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. डेलाइट ने जब बायजूस के ऑडिटर का पद छोड़ा था. उस समय जमा किए दस्तावेजों में बायजूस की वित्तीय व्यवस्था को लेकर शंका जाहिर की थी. डेलाइट ने जून में बायजूस के ऑडिटर का पद छोड़ दिया था.
6. Quick commerce startup Dunzo ने छंटनी के तीसरे दौर की तैयारी पूरी कर ली है.छंटनी के इस दौर में कितनी कर्मचारियों की नौकरी जाएगी.इस बात पर एक हफ्ते के अंदर फैसला हो जाएगा.ये जानकारी कंपनी के co-founder और CTO Mukund Jha की ओर से 19 जुलाई को हुई बैठक में कर्मचारियों के साथ साझा की गई है.छंटनी के बीते दो दौर में इस स्टार्टअप की ओर से 400 लोगों को नौकरी से निकाला जा चुका है.
7. शुक्रवार, 21 जुलाई को Utkarsh SFB के शेयरों की लिस्टिंग हुई और लिस्टिंग बेहद शानदार रही है.25 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले NSE पर शेयर 40 रुपए पर और BSE पर 39.95 पैसे पर खुला.दरअसल इस IPO को रिस्पांस काफी अच्छा मिला था.ये IPO कुल 102 गुना के आसपास सब्सक्राइब हुआ था.पहले दिन के कारोबार की समाप्ति पर शेयर 92 फीसदी की मजबूती के साथ 48 रुपए पर बंद हुआ और 40 रुपए के adjusted price से 20 फीसदी के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ
8. देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी Infosys के शेयर ने शुक्रवार को खुलने के कुछ मिनटों में ही 10 फीसदी तक का बड़ा गोता लगाया.ये गिरावट आई FY24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद.पहली तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान से खराब रहे हैं.तिमाही दर तिमाही कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 3 फीसदी घटकर 5945 करोड़ रुपए रहा.वहीं सबसे ज्यादा निराशा हाथ लगी FY24 की ग्रोथ गाइडेंस में हुई कटौती से.FY24 की ग्रोथ गाइडेंस को कंपनी ने 4-7% से घटाकर सीधे 1-3.5% कर दिया है और पूरे सेक्टर में पहली कंपनी है जिसने गाइडेंस घटाई है.
9. इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी L&T की शेयर बायबैक करने की योजना है.. 85 साल के इतिहास में कंपनी पहली अपने शेयर वापस खरीदने जा रही है. शेयर बायबैक करने पर फैसला लेने के लिए L&T के बोर्ड की 25 जुलाई को बैठक होने जा रही है. इस बैठक में तिमाही नतीजों और बायबैक के अलावा एक स्पेशल डिविडेंड देने पर भी फैसला लिया जाएगा. इस खबर के बाद L&T के शेयर ने 2595 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ और करीब 4 फीसदी की मजबूती के साथ 2587 रुपए पर बंद हुआ.
10. पहली तिमाही के शानदार नतीजों के बाद शुक्रवार को United Spirits ने 1044 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ और करीब 6.5 फीसदी की मजबूती लेकर 1038 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 82% बढ़कर 476.7 करोड़ रुपए रहा. हालांकि तिमाही के दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 18.6% गिरकर 5,808 करोड़ रुपए पर रही.
11. पहली तिमाही से हुई निराशा के बाद दिग्गज FMCG कंपनी HUL के शेयर में शुक्रवार को करीब पौने चार फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली.HUL का शेयर 2605.90 रुपए पर बंद हुआ हालांकि दिन के दौरान शेयर 2600 के नीचे भी फिसल गया था.पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8% बढ़कर 2,472 करोड़ रुपए रहा और बिक्री में भी 7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.पर वॉल्यूम ग्रोथ निराशाजनक रही है. पहली तिमाही में कंपनी ने 3 फीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की है जबकि बाजार को 6-7% ग्रोथ का अनुमान था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।