अब किस नई मुश्‍किल में फंसे Dunzo के कर्मचारी?

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें

अब किस नई मुश्‍किल में फंसे Dunzo के कर्मचारी?

1. रिलायंस इंडस्ट्री की सहायक कंपनी जियो फाइनेंशियल ने दुनिया की सबसे बड़ी असेट मैनेजर कंपनी ब्लैकरॉक के साथ करार किया है… दोनों ने 50:50 के अनुपात में एक जॉइंट वेंचर बनाया है. इसमें दोनों कंपनियां मिलकर करीब 2500 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी. करार के तहत दोनों कंपनियां भारत में म्‍यूचुअल फंड जैसे असेट मैनेजमेंट कारोबार में उतर सकती हैं… ब्लैकरॉक पहले भी भारत में असेट मैनेजमेंट कारोबार करती थी… लेकिन साल 2018 में कंपनी इस सेगमेंट से बाहर हो गई थी.

2. केंद्र सरकार सार्वजनिक कंपनी RVNL में अपनी 5.36% हिस्‍सेदारी बेच रही है. यह बिक्री OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए की जा रही है, जिसमें एक शेयर की कीमत 119 रुपए है. यह OFS गुरुवार को खुला है और इसमें छोटे निवेशक शुक्रवार को बिड कर पाएंगे. इससे सरकार को करीब 1330 करोड़ रुपए मिल सकते है.

3. दिग्‍गज कॉरपोरेट ग्रुप Mahindra and Mahindra ने RBL Bank में हिस्‍सेदारी खरीदने की खबर पर मुहर लगा दी है. कंपनी ने 417 करोड़ रुपए में बैंक में 3.53 फीसद हिस्‍सेदारी ली है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह अभी और हिस्‍सेदारी लेने पर विचार कर रही है और आगे 9.9 तक की सीमा के भीतर हिस्‍सेदारी बढ़ाई जा सकती है.

4. NCLT ने गो फर्स्ट के लेसर्स यानी लीज पर विमान पर देने वाले कंपनियों की याचिकाओं को खारिज कर दिया है.. इन याचिकाओं में गो फर्स्ट को दिए गए विमानों को वापस लेने की अनुमति देने का आग्रह किया गया था…..एनसीएलटी ने कहा कि विमान परिचालन फिर से शुरू करने के लिए उपलब्ध हैं क्योंकि डीजीसीए ने उनका रजिस्ट्रेशन रद्द नहीं किया है. NCLT की दो सदस्यीय पीठ ने कहा कि विमानों और इंजनों का स्वामित्व गो फर्स्ट के पास रहेगा.

5. internet-enabled phone जियो भारत से रिलायंस जियो को अगले तीन साल में 10 करोड़ नए यूजर मिल सकते हैं. बैंक ऑफ अमेरिका सिक्‍योरिटीज ने एक रिसर्च नोट में यह दावा किया है. Bofa Securities ने कहा कि जियो वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के फीचर फोन यूजर्स को छीन सकता है.

6. देसी FMCG कंपनी मारिको करीब 370 करोड़ रुपए में Satiya Nutraceuticals की मेजॉरिटी हिस्‍सेदारी खरीदेगी. Satiya के पास प्‍लांट आधारित न्‍यूट्रिशन ब्रैंड Plix है. Satiya में 58 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए मारिको ने एक एग्रीमेंट किया है.

7. Poonawalla Fincorp ने हाउसिंग फाइनेंस शाखा Poonawalla Housing Finance की अपनी नियंत्रक हिस्‍सेदारी सिंगापुर की कंपनी Perseus को बेच दी है. यह सौदा 3,004 करोड़ रुपए में हुआ है. Perseus सिंगापुर के प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG Global से जुड़ी है.

8. टाटा समूह की एयरलाइन Air India ने दिल्‍ली से बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका के बीच 15 सितंबर से डायरेक्‍ट फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया है. दोनों शहरों के बीच एयरलाइन के Airbus A320 aircraft के जरिए हफ्ते में चार दिन उड़ान होगी.

9. वाटर ट्रीटमेंट केमिकल कारोबार से जुड़ी कंपनी Aquapharm को खरीदने की होड़ में तीन कंपनियां दिख रही हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार इनमें RP-Sanjiv Goenka, Bain Capital और Dorf Ketal दिख रही हैं. पुणे मुख्‍यालय वाली इस कंपनी की प्रमोटर मंगवानी फैमिली अपनी पूरी हिस्‍सेदारी बेचना चाहती है.

10. फार्मा कंपनी Cipla के प्रमोटर्स Blackstone और Baring Asia को अपनी हिस्‍सेदारी बेचने के लिए बातचीत कर रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इस डील को कारगर बनाने के लिए एक इनवेस्‍टमेंट बैंक को हायर किया है.

11. Zypp Electric ने अपने 15 कर्मचारियों को दिए 1.5 करोड़ रुपए के ESOP को बायबैक करने का फैसला किया है. यानी कर्मचारियों को दिए गए शेयर कंपनी बाजार कीमत देकर खरीद लेगी. साल 2017 में स्‍थापित Zypp Electric ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए डिलिवरी सेवाएं देती है.

12. नकदी संकट से जूझ रही ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी डंजो के कर्मचारी दोहरी मुसीबत में फंस गए हैं. कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने उनके वेतन से काटे गए टीडीएस को जमा नहीं कराया है. इतना ही नहीं कई कर्मचारियों ने फॉर्म-16 भी न मिलने की बात कही है. फॉर्म-16 न मिलने की वजह से कर्मचारी अपना इनकम टैक्‍स रिटर्न भी दाखिल नहीं कर पा रहे हैं.

13. गैर बैंकिंग वित्‍तीय कंपनी SBFC Finance का IPO 3 अगस्‍त को खुलेगा और 7 अगस्‍त को बंद होगा. इस कंपनी में सिंगापुर के इक्विटी फर्म Clermont Group का निवेश है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,025 करोड़ रुपए जुटाएगी.

14. Netweb Technologies की गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी के शेयर एक्‍सचेंजों पर करीब 90 फीसदी के शानदार प्रीमियम के साथ लिस्‍ट हुए. इसके IPO की इश्‍यू कीमत 500 रुपए थी जबकि NSE पर यह 947 रुपए पर लिस्‍ट हुआ. बीएसई पर यह 942.5 रुपए पर लिस्‍ट हुआ.

15. Colgate-Palmolive के शेयर गुरुवार को कारोबार के दौरान 8 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई स्‍तर 2026.70 तक पहुंच गए. इस साल अब तक शेयर में करीब 33 फीसद की बढ़त हो चुकी है. कारोबार के अंत में यह शेयर 6.39% की तेजी के साथ 2003.65 रुपए पर बंद हुए.

Published - July 27, 2023, 07:25 IST