ऊंची कीमत से नहीं लगता डर, भारतीयों ने की जमकर iPhone 15 की बुकिंग

एप्‍पल ने 15 सितंबर, 2023 से आईफोन 15 सीरीज के लिए भारत सहित पूरी दुनिया में प्री-बुकिंग शुरू की है

ऊंची कीमत से नहीं लगता डर, भारतीयों ने की जमकर iPhone 15 की बुकिंग

भारतीयों के लिए कहा जाता है कि वह मूल्‍य के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं. मतलब ऊंची कीमत वाली चीजें खरीदने से भारतीय कतराते हैं. लेकिन अब यह बात पुराने दिनों की कहावत बन चुकी है. भारतीयों, खासकर युवा पीढ़ी प्राइस के प्रति अब उतनी सेंसेटिव नहीं है, जितनी पुरानी पीढी के लोग हुआ करते थे. इस बात का पता हाल ही में लॉन्‍च हुए महंगे आईफोन 15 की बुकिंग के आंकड़े देखकर चलता है. एप्‍पल ने 15 सितंबर, 2023 से आईफोन 15 सीरीज के लिए भारत सहित पूरी दुनिया में प्री-बुकिंग शुरू की है. शुरुआती तीन दिनों में आईफोन की प्री-बुकिंग में पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी का उछाल देखा गया है. ऐसे में रिटेलर्स का मनना है कि इस बार भारत में आईफोन 15 की बिक्री ब्‍लॉकबस्‍टर रह सकती है.

भारत में सबसे ज्‍यादा डिमांड बेस मॉडल आईफोन15 और हाईएंड मॉडल आईफोन 15 प्रो मैक्‍स के लिए है. आईफोन 15 प्रो मैक्‍स की कीमत 1,59,000 रुपए से लेकर 1,99,900 रुपए है. आईफोन 15 की कीमत 79,900 रुपए है.भारत में बुकिंग को देखते हुए एप्‍पल पहली बार यहां अपना अबतक का सबसे बड़ा लॉन्‍च स्‍टॉक लेकर आ रहा है. इस बार लॉन्‍च स्‍टॉक में कंपनी ने 2,70,000 से 3,00,000 युनिट को रखा है. यह आंकड़ा पिछले साल के लॉन्‍च स्‍टॉक से डबल है. एप्‍पल ने कहा कि भारत सहित दुनियाभर में आईफोन की डिलीवरी 22 सितंबर से शुरू की जाएगी. यह पहली बार हो रहा है कि अमेरिका सहित अन्‍य प्रमुख बाजार के साथ भारत में आईफोन की बिक्री शुरू की गई है.

ऊंची मांग से बढ़ेगा वेटिंग पीरियड
कंपनी के रिटेलर्स आईफोन 15 की बुकिंग को देखकर खुश हैं. उनका कहना है कि ऊंची मांग की वजह से ग्राहकों को डिलीवरी पाने के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में Apple की कंपनी के स्वामित्व वाले ऑनलाइन स्टोर पर iPhone 15 Pro Max के लिए वेटिंग पीरियड एक महीने का हो गया है.

आईफोन 15 पर्याप्‍त मात्रा में होगा उपलब्‍ध
एप्‍पल और उसके प्रमुख रिटेलर्स का कहना है कि iPhone 15 बेस वेरिएंट की कोई कमी नहीं होगी, क्योंकि इसे भारत में ही बनाया जा रहा है.

Published - September 17, 2023, 01:36 IST