बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा (Dia Mirza) ने गुड ग्लैम ग्रुप के बेबीकेयर ब्रांड बेबी चक्रा (BabyChakra) में निवेश किया है. डील के तहत दिया मिर्जा ब्रांड के साथ कोलेबोरेट करेंगी. हालांकि स्टार्टअप में निवेश की गई रकम और हिस्सेदारी को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. BabyChakra एक बेबीकेयर और पैरेंटिंग कम्युनिटी D2C ब्रांड है.
माताओं को सशक्त करना मकसद
बेबीचक्र, एक मुंबई स्थित स्टार्टअप है जिसे 2021 में गुड ग्लैम ग्रुप के डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) ब्रांड MyGlamm ने अधिग्रहित किया था. BabyChakra कंटेंट-टू-कॉमर्स दिग्गज गुड ग्लैम ग्रुप का हिस्सा है. यह कंपनी नई माताओं की जरूरतों के हिसाब से पूरी तरह से टेस्टिंग के बाद उनके लिए प्रोडक्ट बनाता है. इसके प्रोडक्ट टॉक्सिन फ्री और एलर्जेन फ्री हैं और साथ ही इससे त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होता है. इसका मकसद प्रेग्नेंट माताओं को सेहत की जानकारी देने के साथ उन्हें सशक्त करना है.
पार्टरनशिप को लेकर मिर्जा उत्साहित
दिया मिर्जा ने इस साझेदारी के बाद कहा कि वो BabyChakra के साथ मिलकर परिवारों के लिए सस्टेनेबल केयर को बढ़ावा देना चाहती हैं. वहीं, Good Glamm Group की को-फाउंडर और CEO Naiyya Saggi ने भी दिया मिर्जा के साथ जुड़ने पर खुशी जाहिर की है. Naiyya ने कहा कि दिया मिर्जा सस्टेनेबल और क्लीन केयर पर काफी जोर देती हैं, उनका यह पैशन हमारे विजन के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है. यानी इस साझेदारी से हम माताओं और बच्चों को सुरक्षित और सबसे अच्छी केयर दे सकते हैं.
जागरुकता अभियान
BabyChakra की पूरे भारत में करीब 3.9 करोड़ माताओं और लगभग 10 हजार डॉक्टरों तक पहुंच है. यह ब्रांड इंटेलिजेंट कम्युनिटी और पर्सनलाइज्ड कंटेंट के जरिए जरूरी जानकारी मुहैया कराता है. बेबी चक्र अलग-अलग प्रोग्राम के तहत माताओं को जागरुक करने का काम करता है. इससे पहले, कंपनी ने अक्टूबर 2022 में प्रोडक्ट्स पर दिए लेबल पढ़ने को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में एक कैंपेन चलाया था. इसका मकसद था कि लोग प्रोडक्ट्स पर दिए लेबल में शामिल सामग्री को पढ़ना शुरू करें. जिससे बेबी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किए जाने वाले खतरनाक कैमिकल के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके.
कई स्टार्टअप में पैसे लगा चुकी हैं दिया मिर्जा
दिया मिर्जा इससे पहले भी कई स्टार्टअप में निवेश कर चुकी हैं. दिया मिर्जा का फोकस ऐसे ब्रांड्स पर है जो सस्टेनेबिलिटी पर सबसे अधिक ध्यान देते हैं। दिया ने जिन स्टार्टअप में निवेश किया है, उसमें Shumee, Beco, The Better Home, UNEP, Tring Icons और Lotus Organics जैसे ब्रांड्स शामिल हैं.