भारत में बनने के बावजूद बाकी देशों से महंगा होगा आईफोन15

22 सितंबर से भारत में आईफोन15 सीरीज मिलनी शुरू हो जाएगी

भारत में बनने के बावजूद बाकी देशों से महंगा होगा आईफोन15

एप्पल ने अपनी आईफोन15 सीरीज लॉन्च कर दी है, लेकिन इस सीरीज की कीमत विभिन्न देशों में अलग-अलग है. हालांकि भारत में इस फोन के निर्माण के बावजूद बाकी देशों की तुलना में यहां यह ज्यादा महंगा है. 12 सिंतबर को आईफोन15 सीरीज लॉन्च की गई है. 22 सितंबर से भारत में ये सीरीज मिलनी शुरू हो जाएगी. इस सीरीज के तहत चार अलग-अलग फोन – आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स पेश किए गए हैं.

भारत में 79,900 रुपए से शुरू है फोन
भारत में इनकी कीमत 79,900 रुपए से शुरू होती है. भारत की तुलना में अमेरिका, कनाडा, दुबई, सिंगापुर, जापान, थाइलैंड जैसी दूसरी जगहों पर इस सीरीज की कीमत कम है जबकि इनमें से कुछ फोन भारत में ही बनाए जा रहे हैं. उदाहरण के लिए आईफोन 15 प्रो मैक्स (1 टेराबाइट) की कीमत भारत में 1,99,900 रुपए है जबकि अमेरिका में इसकी कीमत 1,32,717 रुपए (1,599 डॉलर) है. यानी कीमत 51% ज्यादा है.

हालांकि आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल का अब तक भारत में निर्माण शुरू नहीं हुआ है, भारत में बनने वाले मॉडल की कीमतों में भी विदेशों की तुलना में बड़ा अंतर है. आईफोन15 की ही बात करें, जिसका निर्माण भारत में हो रहा है तो भारत में इसकी कीमत 79,900 रुपए है. इसके उलट अमेरिका में इसकी कीमत 66,317 रुपए (799 डॉलर) और दुबई में 76,817 रुपए (3,399 यूएई दिरहम) है. कीमतों में अंतर कई वजहों से है, जैसे कि ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी और भारत में एप्पल आईफोन के कारोबार का स्केल कम होना है. इसके अलावा सप्लाई चेन भी एक बड़ी वजह है. बहुत से कम्पोनेंट भारी इंपोर्ट ड्यूटी की पेमेंट के बाद आयात किए जाते हैं.

उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि एप्पल के फोन भारत में बनाए जाने के बावजूद यहां यह फोन सस्ता नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि एप्पल का ज्यादा फोकस पिछली जेनरेशन के आईफोन मॉडल बेचने पर है. इसलिए एप्पल पिछली जेनरेशन के फोन पर ज्यादा डिस्काउंट देगी. इसके अलावा Apple भारत में अपने स्मार्टफोन और बाकी प्रोडक्ट बेचने के लिए ज्यादातर थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरर के नेटवर्क पर निर्भर है, इससे भी आईफोन का एंड प्राइस बढ़ जाता है.

Published - September 14, 2023, 07:35 IST