HDFC Life के चेयरमैन पद से दीपक पारेख ने दिया इस्तीफा

HDFC life और HDFC Bank ने 4 अप्रैल 2022 को मर्जर की घोषणा की थी, जिसके बाद नियमों के मुताबिक बड़े अधिकारियों का पद छोड़ना तय था.

HDFC Life के चेयरमैन पद से दीपक पारेख ने दिया इस्तीफा

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life) के चेयरमैन और एग्‍जीक्यूटिव डायरेक्टर पद से दीपक पारेख ने इस्तीफा दे दिया है. HDFC life और HDFC Bank ने 4 अप्रैल 2022 को मर्जर की घोषणा की थी, जिसके बाद नियमों के मुताबिक बड़े अधिकारियों का पद छोड़ना तय था. आज यानी 18 अप्रैल को कंपनी ने दीपक पारेख के इस्तीफे की जानकारी स्‍टॉक एक्‍सचेंजों को दी है.

कंपनी ने एक्‍सचेंजों को दी जानकारी
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि दीपक पारेख का कार्यकाल आज यानी 18 अप्रैल को समाप्‍त हो रहा है. बोर्ड ने केकी मिस्त्री को उनकी जगह पर नए चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया है. हालांकि अभी इसे नियामक से मंजूरी नहीं मिली है. कंपनी ने वित्तीय नतीजे के समय इसकी जानकारी दी है.

नए अधिकारियों की नियुक्ति
कंपनी ने वेंकटरमन श्रीनिवासन को एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में भी नियुक्त किया जिसकी मंजूरी बोर्ड से मिल चुकी है. इनका कार्यकाल आज यानी 18 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगा और इनके कार्यकाल को 5 साल के लिए बढ़ाने के लिए कंपनी के एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी. इसके अलावा वीके विश्वनाथन और प्रसाद चंद्रन, दोनों के कार्यकाल 24 अप्रैल 2024 को खत्म हो रहा है. कंपनी ने कहा है कि इनके कार्यकाल को अब नहीं बढ़ाया जाएगा.

इस तिमाही कंपनी की शुद्ध आय बढ़ी
एचडीएफसी लाइफ ने अपने शेयरधारकों को FY24 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर के लिए 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है. एचडीएफसी लाइफ के लिए मार्च तिमाही उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर थी. मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध आय मार्च 2023 तिमाही की आय से 5.4 फीसद ज्यादा थी. इस तिमाही कंपनी की शुद्ध आय 20,488 करोड़ रुपये रही जो 2023 मार्च में 19,426 करोड़ रुपये थी.

Published - April 18, 2024, 04:53 IST