अगर आप या आपका कोई परिचित कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में काम करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पब्लिक सेक्टर की बड़ी कंपनी कोल इंडिया ने जानकारी दी है उसने अपने 2.38 लाख गैर कार्यकारी कर्मचारियों (Non Executive Employees) के साथ वेतन संशोधन का समझौता किया है. इस बदलाव से कंपनी के कर्मचारियों की सैलरी में शानदार इजाफा होगा.
कोल इंडिया ने दी जानकारी
कोल इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया है कि कंपनी की तरफ से 1 जुलाई 2021 से बेसिक पे, विशेष कार्य भत्ता, वेरिएबल महंगाई भत्ता और उपस्थिति बोनस पर 19 प्रतिशत न्यूनतम गारंटी लाभ और भत्ते में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. यानी कर्मचारियों के खाते में अब मोटा पैसा आएगा. इसके अलावा, संयुक्त समिति (JBCCI)-11 की तरफ से कोयला उद्योग के लिए पांच साल के लिए राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते को मंजूरी भी मिल गई.
1 जुलाई 2021 से प्रभावी
कंपनी ने बताया है कि इस समझौते से कोल और एससीसीएल के लगभग 2.81 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. यह वेतन समझौता 1 जुलाई 2021 से प्रभावी माना जाएगा. संयुक्त समिति में सीआईएल प्रबंधन, पांच केंद्रीय मजदूर संगठनों (BMS, HMS, AITUC, CITU और INMF), सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) के प्रतिनिधि शामिल हैं.
कर्मचारियों को मिलेगा मोटा एरियर
कोल इंडिया की तरफ कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021से अब तक का एरियर कब दिया जाएगा इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि कर्मचारियों को यह उम्मीद है जून की सैलरी के साथ उन्हें एरियर का भी भुगतान किया जाएगा. हालांकि कंपनी की तरफ से अब गटक इस पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.