Byju's ने गलती मानी, जल्द कराएगी ऑडिट

कंपनी के कर्मचारियों के सामने भविष्य को लेकर बनी हुई है अनिश्चितता

Byju's ने गलती मानी, जल्द कराएगी ऑडिट

एडटेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बायजूज (Byju’s) की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले ऑडिटर ने कंपनी छोड़ी. फिर तीन सदस्यों ने बोर्ड से इस्तीफा दिया. वित्तीय संकट की वजह से कंपनी ने अपने कर्मचारियों के पीएफ के पैसे भी कई महीने से जमा नहीं किए हैं. कंपनी के कर्मचारियों के सामने भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. उधर कंपनी के वित्तीय नतीजों को लेकर लगातार तारीख निर्धारित की है.

निवेशकों से किया वादा
आर्थिक संकट में फंसी कंपनी ने निवेशकों से वर्ष 2021-22 का ऑडिट सितंबर तक 2022-23 का ऑडिट दिसंबर तक पूरा कर लेगी. बायजूज का ऑडिट लंबे समय से लंबित है. इस बारे में बायजू के सीईओ बायजू रवींद्रन ने शनिवार को शेयरधारकों के साथ एक बातचीत में अपनी पिछली गलतियों को स्वीकार किया और उन्हें भरोसा दिया कि ऑडिट को जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने बोर्ड सदस्यों के इस्तीफे की बात मानी लेकिन कहा कि कंपनी ने अभी तक उन्हें स्वीकार नहीं किया है. क्या, बोर्ड के सदस्य कंपनी में वापस आएंगे, इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.

माना जा रहा है कि पिछले साल से ही कंपनी चलाने के तौर तरीक़ों को लेकर कंपनी के संस्थापकों और बोर्ड के बीच में मतभेद चल रहे थे. इसके अलावा जिस तरह से बायजू रवींद्रन ने कर्ज का प्रबंधन करने के तौर तरीके अपनाए उसको लेकर एकराय नहीं थी. संस्थापकों ने बोर्ड के सदस्यों और निवेशकों की बात नहीं मानी, न ही काम करने के तरीक़ों में पारदर्शिता थी और भरोसे की भी कमी थी.

बता दें कि ऑडिट फर्म डेलॉयट ने वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने में देरी का हवाला देते हुए बायजूज के ऑडिटर के रूप में इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड के तीन सदस्यों ने भी एक साथ इस्तीफा दे दिया था. इन घटनाओं के बाद से कंपनी को तरह-तरह की घटनाएं खबरें सामने आ रही हैं. कंपनी के प्रबंधन को इनका जवाब देते नहीं बन रहा.

Published - June 26, 2023, 06:07 IST