मुश्किलों के दौर से गुजर रही एजुकेशन टेक्नोलॉजी स्टार्टअप Byju’s अपने साथ दो बड़े नाम जोड़ने की तैयारी में है. कंपनी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार और इंफोसिस के पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) टीवी मोहनदास पाई इसकी नई एडवाइजरी काउंसिल का हिस्सा होंगे.
Byju’s की पेरेंट कंपनी Think and Learn ने मीडिया को बताया कि नई काउंसिल Byju’s और उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बायजू रवींद्रन को जरूरी सलाह, सुझाव देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. एडवाइजरी बोर्ड की मदद से कंपनी का भविष्य बेहतर बनाया जाएगा.
कंपनी का कहना है कि वह फाइनेंशियल गवर्नेंस को सुधारने पर जोर दे रही है. रजनीश कुमार और पाई इस क्षेत्र के बड़े नाम हैं. कंपनी का विकास करने और सही रणनीतिक निर्णय लेने में इन दिग्गजों की मदद ली जाएगी.
मोहनदास पाई अपने वेंचर फंड Aarin Capital के जरिए Byju’s के शुरुआती निवेशकों में से एक हैं. वहीं रजनीश कुमार इससे पहले पेमेंट प्लेटफॉर्म BharatPe को कंप्लायंस और गवर्नेंस के मोर्चे पर मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं. Byju’s ने 4 जुलाई को निवेशकों के साथ एक आपातकालीन बैठक की थी, जिसमें कंपनी के कमजोर प्रशासन पर चर्चा हुई थी.
बीते महीने Byju’s के ऑडिटर Deloitte Haskins & Sells ने स्टार्टअप से अपने हाथ पीछे खींच लिए थे. ऑडिटर ने वित्त वर्ष 2022 के फाइनेंशियल स्टेटमेंट आने में लंबी देर होने के कारण ऐसा किया था. इसके बाद तीन गैर-प्रमोटरों ने भी कंपनी का साथ छोड़ दिया.
Byju’s का लंबे समय से कर्जदाताओं के साथ 1.2 अरब डॉलर के टर्म लोन को लेकर भी विवाद चल रहा है. कर्जदाताओं ने कंपनी की अमेरिकी इकाई Byju’s Alpha पर 50 करोड़ डॉलर के घपले का आरोप लगाया था.