Byju’s ने फोन कॉल पर की कर्मचारियों की छंटनी, बिना नोटिस दिए नौकरी से निकाला

अब बायजू के कर्मचारियों को बिना नोटिस अवधि दिए कॉल कर के नौकरी से निकाला जा रहा है.

Byju’s ने फोन कॉल पर की कर्मचारियों की छंटनी, बिना नोटिस दिए नौकरी से निकाला

Byju’s layoffs News: एडटेक कंपनी बायजू (Byju’s) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. कंपनी की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि अब बायजू के कर्मचारियों को बिना नोटिस अवधि दिए कॉल कर के नौकरी से निकाला जा रहा है. कंपनी कर्मचारियों का रिव्यू भी नहीं कर रही है. इससे पहले कर्मचारियों की सैलरी में देरी हो रही थी.

10,000 कर्मचारियों की छंटनी 

गौरतलब है कि बायजू पिछले कुछ समय से बुरी तरह नकदी संकट झेल रही है. ऐसे में, कर्मचारियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कभी कर्मचारियों की छंटनी हो जा रही है तो कभी कर्मचारियों को कई महीने तक सैलरी का इंतजार करना पड़ रहा है.  मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार,  बायजू में छंटनी का सिलसिला 2022 से शुरू हुआ है. Byju’s ने दो साल के भीतर कंपनी ने करीब 10,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कंपनी  में लगभग 14,000 कर्मचारी काम कर रहे थे.

कंपनी के प्रवक्ता ने दी जानकारी 

बायजू के प्रवक्ता ने बताया है कि हम बिजनेस स्ट्रक्चरिंग के मामले में आखिरी फेज में है. नकदी संकट झेलने के कारण खर्च घटाने के लिए कंपनी अक्टूबर 2023 में रीस्ट्रक्चरिंग शुरू की थी. उन्होंने कहा कि कंपनी की मुश्किलें कम होने का नाम न ले रही. कानूनी उलझनों के कारण कंपनी मुश्किल दौर से गुजर रही है, और यही हालत कंपनी के कर्मचारियों का भी है.

कर्मचारियों को भेजा गया ये मेल 

कंपनी ने इस बार कर्मचारियों को कॉल कर उन्हें कंपनी से निकाला है. इसके बाद कंपनी ने उन्हें एक मेल किया. राहुल नाम के कर्मचारी को किए गए मेल में लिखा है, ‘ Hi राहुल, आपको यह सूचित किया जाता है कि Think and Learn Pvt Ltd में आपका आखिरी दिन 31 मार्च 2024 है. आपका फुल एंड फाइनल सेटलमेंट एग्जिट पॉलिसी के मुताबिक होगा. आपके पास कंपनी के जो भी एसेट्स हैं वो लौटा दें ताकि फुल एंड फाइनल का काम शुरू हो सके. एग्जिट फॉर्मैलिटीज को लेकर अगर आपके कुछ सवाल हैं तो आप separations@byjus.com पर भेज सकते हैं.’ यानी अब कंपनी बिना नोटिस दिए कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निकाल रही है.

Published - April 2, 2024, 08:09 IST