आर्थिक संकट का सामना कर रही एडटेक कंपनी बायजू (Byju’s) के संस्थापक बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों को भुगतान करने के लिए पैसे जुटाने के लिए अपने घर के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले घर को भी गिरवी रख दिया है. कंपनी इस समय नकदी संकट से जूझ रही है. बायजू ने करीब हजारों कर्मचारियों को नवंबर की सैलरी देने में देरी की. हालांकि सैलरी नहीं देने के मामले पर कंपनी ने कहा है कि अचानक आई एक तकनीकी गड़बड़ी की वजह से सैलरी में देरी हुई है.
बायजू रवींद्रन ने घर रखा गिरवी!
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बायजू रवींद्रन के परिचित लोगों ने बताया कि बायजू ने कर्मचारियों को भुगतान करने के लिए धन जुटाने के लिए अपने घर के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले घर को भी गिरवी रख दिया है, क्योंकि कंपनी नकदी संकट से जूझ रही है. मिंट में छपी खबर के अनुसार, नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि दक्षिण भारत के बेंगलुरु में पूर्व अरबपति के परिवार के स्वामित्व वाले दो घर और एप्सिलॉन में उनका निर्माणाधीन विला को 12 मिलियन डॉलर उधार लेने के लिए गिरवी रख दिया. हालांकि ये जानकारी सार्वजनिक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस पैसे को बायजू की मूल कंपनी, थिंक एंड लर्न प्राइवेट में 15,000 कर्मचारियों को वेतन देने के लिए धन का उपयोग किया गया.
कंपनी ने बताई वजह
हालांकि कंपनी ने सैलरी में देरी के लिए तकनीकी खराबी को वजह बताई थी. इससे पहले कंपनी ने कहा था कि बायजू का सैलरी साइकल हर महीने की पहली तारीख को रीसेट होता है. बायजू के एक प्रवक्ता ने सैलरी में देरी की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी तकनीकी खराबी के कारण कुछ सीमित कर्मचारियों के लिए सैलरी प्रोसेसिंग में देरी हुई है और इस समस्या को वीकेंड में ठीक किया जा रहा है और सोमवार तक इसका भुगतान कर दिया जाएगा.