बायजू का मार्च तक मुनाफे में आने का लक्ष्य

बायजू की इस महीने कर्मचारियों की संख्या भी घटाएगी

बायजू का मार्च तक मुनाफे में आने का लक्ष्य

शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू ने संगठन के एकीकरण और पुनर्गठन के साथ मार्च 2024 तक मुनाफे में आने का लक्ष्य तय किया है. पूरे मामले से अवगत सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी 1.2 अरब डॉलर के ऋण का निपटान भी करेगी. कंपनी ने अपने संगठन में भूमिकाओं के दोहराव को खत्म करने के बाद इस महीने कार्यबल में लगभग 3,000-3,500 तक की कमी करने की कवायद शुरू की है.

एक सूत्र ने कहा कि थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (टीएलपीएल) के पुनर्गठन से कई व्यावसायिक इकाइयों में फैली मौजूदा परिचालन व्यवस्था को चार मुख्य क्षेत्रों में व्यवस्थित किया जाएगा. कारोबारी पुनर्गठन का मकसद नकदी प्रवाह के साथ संसाधनों का मिलान करना है. उन्होंने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में मार्च तक मुनाफे में आ जाएगी.

बायजू ने इस संबंध में भेजे गए एक सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. टीएलपीएल बायजू ब्रांड नाम के तहत संचालन करती है. बायजू ने इससे पहले मार्च, 2023 तक मुनाफे में आने का लक्ष्य रखा था.

Published - October 1, 2023, 06:02 IST