ओरिएंट सीमेंट में हिस्सेदारी बेचने के लिए बिड़ला ने खुद किया अदानी को संपर्क

इससे पहले बिड़ला ने जेपी मॉर्गन को अपने व्यवसाय के लिए खरीदार ढूंढने के लिए नियुक्त किया था.

ओरिएंट सीमेंट में हिस्सेदारी बेचने के लिए बिड़ला ने खुद किया अदानी को संपर्क

उद्योगपति सीके बिड़ला ने ओरिएंट सीमेंट में अपनी प्रमोटर हिस्सेदारी बेचने के लिए गौतम अडानी से संपर्क किया है. ओरिएंट सीमेंट खरीदने के लिए कई अन्य खरीदारों ने रुचि दिखाई थी लेकिन वो बिड़ला की वैल्यूएशन डिमांड को पूरा नहीं कर रहा रहे थे. अब अन्य ऑफर्स को खारिज करने के बाद बिड़ला ने अदानी के सामने हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा है.

ईटी में छपी खबर के मुताबिक दोनों पक्षों के वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों ने अडानी के लिए संभावित सौदे पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की है.

इससे पहले बिड़ला ने जेपी मॉर्गन को अपने व्यवसाय के लिए खरीदार ढूंढने के लिए नियुक्त किया था. ओरिएंट सीमेंट में बिड़ला की 37.9 फीसद हिस्सेदारी है, जिसका बाजार मूल्य ₹3,878 करोड़ है. पिछले कुछ महीनों से अडानी से बातचीत चल रही है, लेकिन लेन-देन की कोई गारंटी नहीं है. बिड़ला की वैल्यूएशन डिमांड मौजूदा बाजार मूल्य से दोगुनी है. सीमेंट उद्योग कंपनियों का उंची वैल्यूएशन डिमांड कि यह एक डील ब्रेकर हो सकती है. अदानी सीमेंट ने हाल ही में सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण किया है और वर्तमान में इसकी कुल सीमेंट क्षमता 110 एमटीपीए है.

साल 2022 में अदानी समूह ने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लिमिटेड के अधिग्रहण को पूरा किया था. अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी की संयुक्त रूप से स्थापित क्षमता 6.75 करोड़ टन सालाना है. सीमेंट के लिए चूना-पत्थर सबसे महत्वपूर्ण कच्चा माल है. ओरिएंट सीमेंट के पास चूना पत्थर के भंडार तक पहुंच है. इसलिए माना जा रहा है कि अपने रिजर्व के आधार पर ओरिएंट सीमेंट अंबुजा-एसीसी डील के साथ मूल्यांकन बेंचमार्क की तुलना कर रही है.

अदानी सीमेंट ने अंबुजा और एसीसी को के 173 डॉलर प्रति टन के रिप्लेटसमेंट वैल्यू और ईवी/एबिटा के आधार पर 116 डॉलर प्रति टन के अनुमानित मूल्यांकन पर खरीदा था. वर्तमान में, मौजूदा बाजार मूल्य पर ओरिएंट का प्रति टन अनुमानित मूल्यांकन 59/टन डॉलर है. हालांकि जनवरी में, दोनों कंपनियों ने स्टॉक एक्सचेंज से इनकार कर दिया था.

Published - October 18, 2023, 05:01 IST