'भक्ति मार्ग' पर रिटेल ब्रांड्स! अयोध्‍या-वाराणसी जैसे शहरों में डाल रहे डेरा

रिटेल चेन्‍स भारत के 14 प्रमुख शहरों में धार्मिक पर्यटन में होती ग्रोथ का लाभ उठा रही हैं.

'भक्ति मार्ग' पर रिटेल ब्रांड्स! अयोध्‍या-वाराणसी जैसे शहरों में डाल रहे डेरा

धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) के लगातार बढ़ने के बीच बड़े रिटेल ब्रांड्स अयोध्या, वाराणसी, अमृतसर, पुरी, तिरुपति और अजमेर जैसे शहरों में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रहे हैं. साथ ही पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई प्रोडक्‍ट्स भी ऑफर कर रहे हैं. रियल एस्टेट कंसलटेंट सीबीआरई (CBRE) की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट ‘डिकोडिंग रियल एस्टेट थ्रू द स्पिरिचुअल टूरिज्म लेंस’ में इस बात पर भी जोर दिया गया कि रिटेल चेन्‍स भारत के 14 प्रमुख शहरों में धार्मिक पर्यटन में होती ग्रोथ का लाभ उठा रही हैं.

सीबीआरई की रिपोर्ट में जिन धार्मिक शहरों में रिटेल ब्रांडों में खासी तेजी देखी गई है उनमें अमृतसर, अजमेर, वाराणसी, कटरा, सोमनाथ, शिरडी, अयोध्या, पुरी, तिरुपति, मथुरा, द्वारका, बोधगया, गुरुवायुर और मदुरै शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, रिटेल ब्रांड्स पर्यटकों की बढ़ती संख्‍या की मांग को पूरा करने के लिए स्थापित मॉल क्‍लस्‍टर्स और हाई-स्ट्रीट स्थानों दोनों में रणनीतिक रूप से पेशकश कर रहे हैं.

रिपोर्ट में कहा गया कि अयोध्या में मान्यवर, रिलायंस ट्रेंड्स, रेमंड्स, मार्केट99, पैंटालून, डोमिनोज, पिज्जा हट और रिलायंस स्मार्ट ने अपने रिटेल स्टोर खोले हैं. मान्यवर, रिलायंस ट्रेंड्स, ज़ूडियो, पैंटालून, शॉपर्स स्टॉप, बर्गर किंग, डोमिनोज, पिज्‍जा हट, मैकडॉनल्ड्स, स्पेंसर, रिलायंस स्मार्ट, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल वाराणसी में मौजूद हैं.

सीबीआरई के चेयरमैन एवं सीईओ (भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) अंशुमन मैगज़ीन ने कहा कि भारत में धार्मिक पर्यटन का तेजी से विस्तार देश के आस्था-आधारित टूरिस्‍ट मार्केट की ग्रोथ को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने और तीर्थ स्थलों के बीच संपर्क में सुधार करने की सरकारी पहल इस विकास को और बढ़ावा दे रही है. मैगज़ीन ने कहा कि धार्मिक प्रोडक्‍ट्स और सर्विसेज तक आसान पहुंच उपलब्‍ध कराने वाले ऑनलाइन रिटेल प्‍लैटफॉर्म्‍स का उदय भी इसका एक प्रमुख कारक है.

सीबीआरई इंडिया के प्रबंध निदेशक (एडवाइजरी एवं ट्रांजैक्‍शन सर्विसेज) राम चंदनानी ने कहा कि धार्मिक पर्यटन की बढ़ती लोकप्रियता से प्रेरित होकर निवेशक बाज़ाजार की संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन धार्मिक शहरों में पर्यटकों की बढ़ती संख्‍या से हॉस्पिटैलिटी और रिटेल सेक्‍टर के फलने-फूलने के अवसर पैदा किए हैं.

Published - March 28, 2024, 05:41 IST