क्या कहते हैं Bharti Airtel के नतीजे?

कंपनी के मुनाफे को एकमुश्त आय से सहारा मिला है.

क्या कहते हैं Bharti Airtel के नतीजे?

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के परिणाम जारी कर दिए. इस दौरान कंपनी का मुनाफा करीब 90 फीसद बढ़कर 3006 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जबिक अनुमान 2500 करोड़ रुपए के आसपास का था. फौरी तौर कंपनी के वित्तीय नतीजे बेहतर रहे हैं लेकिन इस मुनाफे के पीछे कई तथ्य छिपे हैं जो दूरसंचार क्षेत्र में सुस्ती का संकेत दे रहे हैं.

दरअसल कंपनी के मुनाफे को एकमुश्त आय से सहारा मिला है. चौथी तिमाही में कंपनी के अफ्रीका कारोबार में 413.4 करोड़ रुपए का एकमुश्त मुनाफा हुआ है. दूसरी तरफ कंपनी की प्रति यूजर औसत आय यानी ARPU में अनुमान के विपरीत कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. कंपनी की आय से जुड़ा यह आंकड़ा 193 रुपए पर सपाट रहा है. तिमाही दर तिमाही इसके अलावा कंपनी की आय 35,804 करोड़ रुपए से 0.6% बढ़कर 36,009 करोड़ रुपए पर रही है जोकि अनुमान के मुताबिक है. कामकाजी मुनाफा 18,453 करोड़ रुपए से 1.3% बढ़कर 18,697 करोड़ रुपए पर रहा और कामकाजी मार्जिन 51.5 फीसद से सुधर कर 51.9% पर रहे हैं. हालांकि तीसरी तिमाही की तुलना में वायरलेस मार्जिन 53.8% पर सपाट रहे हैं. दूरसंचार नियामक (ट्राई) के नए आंकड़ों के मुताबिक भारती एयरटेल ने फरवरी के दौरान 9.82 लाख मोबाइल ग्राहकों को जोड़ा है जिससे इसके वाई-फाई ग्राहकों की संख्या बढ़कर 36.98 करोड़ हो गई.

भारती एयरटेल के के नतीजे से निवेशक खुश नहीं है. तिमाही मुनाफे में 90 फीसद वृद्धि के बावजूद शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर एकदम सपाट रहा. कारोबार की शुरुआत में यह पिछले बंद 567 के स्तर पर ही खुला और ऊंचे में 570 रुपए की ऊंचाई तक गया. नीचे में यह शेयर 565 रुपए तक फिसला. कुल मिलाकर कंपनी के शेयरों में कोई उत्साह नहीं देखने मिला. दूरसंचार नियामक (ट्राई) के नए आंकड़ों के मुताबिक भारती एयरटेल ने फरवरी के दौरान 9.82 लाख मोबाइल ग्राहकों को जोड़ा है जिससे इसके वाई-फाई ग्राहकों की संख्या बढ़कर 36.98 करोड़ हो गई. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भारती एयरटेल के शेयर को 960 रुपए के लक्ष्य बाय रेटिगं दी है.

Published - May 17, 2023, 01:34 IST