Bajaj Allianz Life bonus announced: भारत की लीडिंग निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक बजाज आलियांज लाइफ ने 11.66 लाख से अधिक पॉलिसीधारकों के लिए बोनस का ऐलान किया है. यह लगातार 23वां साल है जब कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस दे रही है. ये बोनस उन शेयरहोल्डर्स को मिलेगा जिन्होंने कंपनी के पार्टनर प्रोडक्ट्स में इन्वेस्ट किया है.
गौरतलब है कि कंपनी ने FY2024 के लिए 1,383 करोड़ रुपये के बोनस का ऐलान किया है जो अब तक का सबसे अधिक बोनस है. FY2024 का बोनस FY2023 के बोनस से करीब 15 फीसद ज्यादा है. FY2023 में कंपनी ने 1,201 करोड़ रुपये के बोनस का ऐलान किया था.
किसे मिलेगा बोनस?
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, पार्टिसिपेटिंग (लाभ सहित) पॉलिसियों वाले पॉलिसीधारक इस बोनस के लिए पात्र होंगे. बोनस की घोषणा पार्टिसिपेटिंग (मुनाफे के साथ) फंड के तहत जेनरेट किये गए सरप्लस से की गई है. 31 मार्च, 2024 तक लागू सभी पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी लेने वाले इस बोनस के लिए पात्र हैं. बजाज आलियांज लाइफ फ्लेक्सी इनकम गोल, बजाज आलियांज एलीट एश्योर, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस जैसे सभी पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स लेने वाले पॉलिसीहोल्डर्स को इस बोनस का लाभ मिलेगा.
कब मिलेगा बोनस?
कंपनी ने बताया है कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में ऐलान किए गए बोनस को जमा किया जाता है और पॉलिसी मैच्योर होने पर या उसे निकालने के समय ग्राहकों को दिया जाता है. इसके अतिरिक्त, पॉलिसी शर्तों के अनुसार विशिष्ट पॉलिसी आयोजनों पर कंपनी की तरफ से नकद बोनस का भुगतान भी किया जाता है.
कंपनी के एमडी ने कही ये बात
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, तरुण चुघ ने इस बोनस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें अपने दो दशकों से अधिक के इतिहास में सबसे अधिक बोनस की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम हर तरीके से अपने ग्राहकों के लॉन्ग टर्म लाइफ गोल्स को सक्षम बनाने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि हमारी निवेश रणनीतियों के तहत वैल्यू पैक प्रोडक्ट्स को खास तरह से डिजाइन किया गया है ताकि हम अपने ग्राहकों के जीवन को सेफ कर सकें. हम अपने ग्राहकों के जीवन लक्ष्यों के लिए अथक प्रयास करना जारी रखेंगे और इस तरह की घोषणाओं के माध्यम ग्राहकों के भरोसे को और बढ़ाएंगे. यह बोनस इसी रणनीति के तहत उठाया गया एक जरुरी कदम है.