कोटक पर RBI की सख्‍ती से Axis Bank को फायदा, बना देश का चौथा सबसे बड़ा लेंडर

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गुरुवार को 12 फीसद से ज्यादा की गिरावट दिखी जिसके चलते कंपनी का मार्केट कैप भी कम हो गया.

कोटक पर RBI की सख्‍ती से Axis Bank को फायदा, बना देश का चौथा सबसे बड़ा लेंडर

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

एक्सिस बैंक लिमिटेड ने मार्केट कैप के मामले में कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड को पीछे छोड़ते हुए देश का चौथा सबसे बड़ा लेंडर बन गया है. आरबीआई की सख्ती के बाद, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गुरुवार को 12 फीसद से ज्यादा की गिरावट दिखी जिसके चलते कंपनी का मार्केट कैप भी कम हो गया. जिसका फायदा एक्सिस बैंक को मिला और वह अब भारत का चौथा सबसे बड़ा लेंडर बन गया है.

आरबीआई ने दिखाई सख्ती
आरबीआई ने कोटक बैंक पर ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए क्लाइंट को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. बुधवार को बैंक पर आरबीआई की इस सख्ती के चलते कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट आई है. 2015 के बाद पहली बार एक्सिस बैंक ने मार्केट कैप के हिसाब से कोटक महिंद्रा बैंक को पीछे छोड़ा है.

मार्केट कैप के हिसाब से कौन नंबर वन?
गुरुवार 25 अप्रैल के कारोबार तक एक्सिस बैंक का मार्केट कैप 3.43 लाख करोड़ रुपये था. कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 30,000 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3.32 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. मार्केट कैप के हिसाब से एचडीएफसी बैंक 11.5 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ टॉप पर है, जबकि दूसरे नंबर पर आईसीआईसीआई बैंक है जिसका मार्केट कैप 7.7 लाख करोड़ रुपये है. सार्वजिनक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपए है.

एक्सिस बैंक का बाजार कैपिटल तेजी से बढ़ा
गौरतलब है कि एक्सिस बैंक का मार्केट कैप बहुत तेजी से बढ़ा है. नवंबर 2021 में एक्सिस बैंक का एमकैप कोटक महिंद्रा बैंक के आधे से भी कम था. यानी तब से अब तक कंपनी के मार्केट कैप में करीब 1.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गए हैं, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में 46,000 करोड़ रुपये की कमी आई है.

Published - April 25, 2024, 05:49 IST