सरकारी कंपनियों के विनिवेश को मोर्चे पर सरकार दो बड़े फैसले ले सकती है .पहला ये कि शिपिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी SCI के डीमर्जर से बनी लैंड और एसेट कंपनी SCILAL के निजीकरण के लिए सरकार जल्द बोलियां मंगवा सकती है. इसके बाद SCI के निजीकरण पर भी फैसला हो सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है. कि सरकार SCI में अपनी पूरी 63.75 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है.दूसरा ये कि SCI के अलावा सरकार अपनी स्टील कंपनी NMDC स्टील के निजीकरण के लिए भी जल्द बोली आमंत्रित कर सकती है. NMDC में सरकार अपनी 50.79 फीसद हिस्सेदारी बेचना चाहती है और उसके जरिए करीब 11 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना है.
SBI को मिली हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी
बैंकिंग रेग्युलेटर RBI ने SBI फंड्स मैनेजमेंट यानी SBIFML को HDFC बैंक में 9.99 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है. हालांकि SBIFML को यह हिस्सा खरीद 15 नवंबर 2023 तक या 6 महीने के अंदर पूरी करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा रिजर्व बैंक ने ये भी कहा है कि HDFC बैंक में SBI फंड्स मैनेजमेंट की कुल हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो सकती है.HDFC बैंक के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और फ्रांस की AMUNDI की जॉइंट वेंचर SBI फंड्स मैनेजमेंट ने हिस्सेदारी खरीदने के लिए RBI में आवेदन किया था..SBI की इस जॉइंट वेंचर में 63 फीसदी हिस्सेदारी है.