मेड इन इंडिया iPhone ने विदेश में मचाया धमाल, दोगुना हुआ निर्यात

भारत में बने iPhones का निर्यात अप्रैल में लगभग दोगुना होकर 1.1 बिलियन डॉलर यानी 9,000 करोड़ रुपये पहुंच गया

मेड इन इंडिया iPhone ने विदेश में मचाया धमाल, दोगुना हुआ निर्यात

Apple ने भारत में FY25 की धमाकेदार शुरुआत की है. भारत में बने iPhones का निर्यात अप्रैल में लगभग दोगुना होकर 1.1 बिलियन डॉलर यानी 9,000 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो एक साल पहले 580 मिलियन डॉलर था. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अप्रैल आम तौर पर कम निर्यात वाला महीना होता है क्योंकि इस दौरान दुनिया के किसी भी हिस्से में त्योहारी माहौल नहीं होता है जिससे बिक्री में कोई खास इजाफा नहीं होता.

एप्पल ने बनाया रिकॉर्ड

Apple भारत में अपने कुल उत्पादन का बड़ा हिस्सा निर्यात करता है. FY24 में, भारत में Apple का कुल उत्पादन 14 बिलियन डॉलर यानी 1.2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि कंपनी का निर्यात 10 अरब डॉलर यानी 85,000 करोड़ रुपये के पार चला गया. प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट के ये दोनों आंकड़े भारत में किसी भी कंपनी द्वारा किसी एक वित्त वर्ष में अब तक हासिल किए गए सबसे अधिक आंकड़े हैं.

भारत बन सकता है सबसे बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग बेस

भारत में एप्पल के प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट की अगर यही रफ्तार रही तो जल्दी ही यह 1 लाख करोड़ रुपये के निर्यात का आंकड़ा हासिल कर लेगी. इसके साथ ही भारत, चीन के बाहर आईफोन बनाने वाला दूसरा सबसे बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग बेस बन जाएगा. गौरतलब है कि iPhones केवल भारत और चीन में बनते हैं और विशेषज्ञों का अनुमान है कि कंपनी ने 14-15 फीसद उत्पादन भारत में ट्रांसफर कर दिया है और 2026 तक इसके 26 फीसद तक पहुंचने की संभावना है. अधिकारियों का कहना है कि कंपनी ने जिस तरह से अप्रैल में प्रोडक्शन और निर्यात किया है उसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Apple PLI योजना के चौथे वर्ष (FY25) में भी लक्ष्य को पार कर सकती है.

PLI योजना का मिला लाभ

गौरतलब है कि FY21 में, iPhones का वार्षिक उत्पादन लगभग 3,000 करोड़ रुपये था जबकि निर्यात न के बराबर था. इसके बाद, FY22 में PLI योजना के पहले वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये के निर्यात के साथ इसका प्रोडक्शन बढ़कर 16,000 करोड़ रुपये हो गया. भारत में निर्मित अधिकांश आईफोन निर्यात किए जाते हैं. हालांकि Apple का घरेलू बाजार भी करीब साल-दर-साल 38 फीसद से अधिक की रफ्तार से बढ़ रहा है.

वैश्विक तनावों के बीच एप्पल का जलवा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे राजनीतिक तनावों के बीच, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार, भारत पर Apple का प्रभाव लगभग दोगुना हो गया है, जबकि अमेरिका और चीन के प्रमुख बाजारों में गिरावट दर्ज की गई है.iPhone निर्माता ने क्रोमा, रिलायंस रिटेल और विजय सेल्स जैसी ऑर्गेनाइज्‍ड रिटेल चेन्‍स के साथ-साथ देश भर में हजारों ऑथराइज्ड रिसेलर्स से जुड़कर लोगों तक अपनी पहुंच बना रहा है.

Published - May 13, 2024, 02:19 IST