अदानी समूह से सोमवार, 17 जुलाई को तीन अहम खबरें सामने आई हैं.पहली ये कि महाराष्ट्र सरकार ने अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी रियल्टी को मुंबई में धारावी के रीडेवल्पमेंट प्रोजेक्ट को शुरू करने की अनुमति दे दी है. करीब 8 महीने पहले इस प्रोजेक्ट के लिए अदानी रियल्टी ने शुरुआती दौर में सबसे ज्यादा 5,069 करोड़ रुपए के निवेश के लिए बोली लगाई थी. अदानी रियल्टी को यह प्रोजेक्ट 7 वर्षों में पूरा करना होगा. पूरा प्रोजेक्ट करीब 23 हजार करोड़ रुपए का है. .अदानी समूह से जुड़ी दूसरी खबर यह है कि ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मुलाकात की है. समूह की कंपनी अदानी पावर ने झारखंड के गोड्डा प्लांट से बांग्लादेश को फुल लोड बिजली सप्लाई शुरू की है.और उसके बाद ये मुलाकात की हुई है.अदानी समूह से जुड़ी एक खबर यह भी है कि ग्रुप की NBFC कंपनी Adani Capital को खरीदने की दौड़ में Bain Capital सबसे आगे हो गया है. बेन कैपिटल इस कंपनी के लिए 1500 करोड़ रुपए देने को तैयार है.CC के 54वें एपिसोड में हमने आपको बताया था कि इस कंपनी को खरीदने के लिए तीन प्राइवेट इक्विटी कंपनियां बोली के लिए तैयार हो गई हैं.
2. जिंदल स्टील एंड पावर यानी JSPL 3 अरब डॉलर की पूंजी जुटा सकती है. नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली कंपनी पूंजी का इस्तेमाल प्रमोटर की हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए करेगी. एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के प्रमोटर पूंजी जुटाने के लिए कई बड़े ग्लोबल प्राइवेट क्रेडिट फंड और विदेशी बैंकों से बात कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस कर्ज का इस्तेमाल ग्रुप कंपनियों में प्रमोटर्स की होल्डिंग्स को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है.
3. रिलायंस रिटेल वेंचर्स की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस ब्रैंड्स.फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट के चिल्ड्रन वियर ब्रैंड Ed-a-Mamma को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. यह सौदा 300-350 करोड़ रुपए में हो सकता है. इस सौदे से रिलायंस को अपने चिल्ड्रन वियर पोर्टफोलियो को मजबूत करने में मदद मिलेगी. Ed-a-Mamma मुख्य रूप से अपने उत्पादों की बिक्री ऑनलाइन करता है. इस बारे में अगले 10 दिन के अंदर दोनों पक्षों में एक सौदे पर साइन किए जा सकते हैं.आपको बता दें कि Ed-a-Mamma की शुरुआत साल 2020 में की गई थी.
4. टाटा समूह की airline कारोबार से जुड़ी कंपनी एअर इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान अपने बहीखाते से करीब ₹7,000 करोड़ की रकम को राइट ऑफ किया है. इस कदम से कंपनी का EBITDAR पॉजिटिव हो गया है.यानी कि कंपनी कामकाजी स्तर पर घाटे से मुनाफे में आ गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कई खराब विमान और इंजन के साथ-साथ लो कॉस्ट एयरलाइन AirAsia को हुए नुकसान की वजह से कंपनी को यह राइट ऑफ करना पड़ा है. इन सबके बावजूद एयर इंडिया अपने घाटे को कम करने में कामयाब रही है और earnings before interest, taxes, depreciation, amortisation, and restructuring or rent costs को पॉजिटव कर लिया है.
5. Zee एंटरटेनमेंट एंटप्राइजेज लिमिटेड यानी ZEEL के बोर्ड ने कंपनी के संचालन के लिए एग्जीक्यूटिव्स की एक अंतरिम कमिटी बनाई है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पुनीत गोयनका को SEBI के आदेश के खिलाफ Securities Appellate Tribunal यानी सैट से कोई राहत नहीं मिल पाई. इसके बाद कंपनी के बोर्ड ने यह कमिटी बनाई ताकि कंपनी का कामकाज जारी रहे. आपको बता दें कि सेबी ने सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका पर रोक लगाई थी कि ये दोनों किसी भी लिस्टेड कंपनी में कोई अहम पद नहीं हासिल कर सकते. इन दोनों ने SEBI के ऑर्डर के खिलाफ सैट में अपील की थी.
6. RouteMobile के प्रमोटर्स ने अपनी पूरी 57.56% हिस्सेदारी Proximus Opal को बेचने का ऐलान किया है. यह सौदा करीब 5,922 करोड़ रुपए का है. इस खबर का RouteMobile के शेयरों पर नेगेटिव असर पड़ा है और सोमवार को शेयर करीब 8 फीसदी गिरकर बंद हुआ. एक्सचेंजों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि प्रमोटर अपने पूरे 3.64 करोड़ बेचेंगे.Proximus को यह शेयर 1,626.4 रुपए की कीमत पर हासिल होंगे.इस सौदे के बाद Proximus Opal की ओर से 1.64 करोड़ शेयरों या 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर भी आएगा.इस ओपन ऑफर का प्राइस भी 1,626.4 रुपए प्रति शेयर ही तय किया गया है.
7. ट्विटर को खरीदने के बाद अब एलन मस्क मुश्किल में दिख रहे हैं. विज्ञापनों से आमदनी आधे से भी कम होने की वजह से टि्वटर के सामने नकदी संकट खड़ा हो गया है. ट्विटर के ऐड रेवेन्यू में करीब 50 फीसद की गिरावट आई है. इसके अलावा कर्ज के भारी बोझ से ट्विटर का कैश फ्लो भी नेगेटिव है.
8. स्टॉक ब्रोकिंग कारोबार से जुड़ी प्रमुख कंपनी Angel One का शेयर सोमवार को इंट्रा डे में करीब 7 फीसद टूट गया.दरअसल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने नियमों के उल्लंघन को लेकर कंपनी पर करीब 1.66 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. इस खबर की वजह से कंपनी के शेयर टूटकर 1,593.45 रुपए के निचले स्तर तक चले गए. कंपनी पर अगले छह महीने तक न्यू ऑथराइज्ड पर्सन्स यानी (APs)को रखने पर भी रोक लगा दी गई है.
9. सोमवार, 17 जुलाई को कारोबार के दौरान D-Mart यानी Avenue Supermarts के शेयर 4 फीसद तक टूट गए थे. इंट्राडे में शेयर ने 3700 रुपए का लो touch किया था. सुपरमार्केट चेन DMart का संचालन करने वाली कंपनी के जून तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहे हैं.कंपनी की बिक्री 18 फीसदी बढ़ी पर मार्जिन में 1.33 फीसदी की कमी हुई है.जिसके बाद इस शेयरों को लेकर कई ब्रोकर ने नेगेटिव रेटिंग की है. BSE पर कंपनी के शेयर करीब 4 फीसद टूटकर करीब 3,694 रुपए तक पहुंच गए.
10. Sterling & Wilson Renewable Energy Ltd. यानी SWREL के शेयर में सोमवार को दो साल की सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई. कंपनी के जून तिमाही के नतीजे अच्छे रहे जिसमें कंपनी ने करीब 10 तिमाही के बाद पहली बार पॉजिटिव ग्रॉस मार्जिन दर्ज किए हैं. जून तिमाही में Shapoorji Pallonji Group की इस कंपनी का ग्रॉस मार्जिन करीब 11.3 फीसदी रहा.कंपनी की ऑर्डर बुक करीब 4,903 करोड़ रुपए की है.कंपनी के शेयर इंट्रा डे में करीब 18 फीसद तक उछलकर 339.50 रुपए तक पहुंच गए.और कारोबार के अंत में यह शेयर करीब 16 फीसदी की तेजी के साथ 333.35 रुपए पर बंद हुआ.
11. Atul Auto का शेयर सोमवार को 12 फीसदी से ज्यादा उछलकर 375.05 रुपए तक पहुंच गया था और कारोबार के अंत में यह करीब 11 फीसद की तेजी के साथ 370.40 रुपए पर बंद हुआ. पिछले एक साल में इस शेयर में 90 फीसद से ज्यादा का उछाल आ चुका है.लेकिन इस बढ़त के बावजूद दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया के कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है और इस खबर से सोमवार को शेयर में फिर से उछाल देखा गया. विजय केडिया ने जून तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 7.05 फीसदी से बढ़ाकर 13.70 फीसद कर ली है.