अब कौन खरीदेगा Future Retail?

क्यों पीछे हटे अदानी-अंबानी?

अब कौन खरीदेगा Future Retail?

देश के दो दिग्गज उद्योग घरानों रिलायंस इंडस्ट्रीज और अदानी ग्रुप के बीच एक डील को लेकर टकराव टल गया है. कुछ समय पहले तकड़ इस सौदे को लेकर मुकेश अंबानी और गौतम अदानी और मुकेश अंबानी के बीच कारोबारी प्रतिस्पर्धा छिड़ने की चर्चाएं थीं. अब दोनों समूह फ्यूचर रिटेल लि. (Future Retail Ltd) को खरीदने की दौड़ से बाहर हो गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्यूचर रिटेल को खरीदने के लिए कुल छह कंपनियों ने अंतिम राउंड की बोली लगाने का फैसला किया है. इन छह कंपनियों में स्पेश मंत्रा (Space Mantra) ने सबसे ऊंची बोली जमा की है और बाकी पांच कंपनियों में पिनाकल एयर, पॉलगन टेक एलएलसी, लेहर सॉल्यूशंस, गुडविल फर्नीचर और सरभिष्ट ई वेस्ट मैनेज (Sarvabhishta e-waste management) के नाम शामिल हैं. इस तरह अब मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के अलावा अदानी ग्रुप (Adani Group) भी इस कंपनी को खरीदने की दौड़ से बाहर हो चुके हैं.

बता दें कि गत 23 मार्च को फ्यूचर रिटेल लि. के क्रेडिटर्स ने शुरुआती बोलियां मंगवाई थीं. अप्रैल में कुल 49 इकाइयों को शॉर्टलिस्ट किया गया था जिसमें अदानी-अंबानी की कंपनियों के नाम भी शामिल थे.. अप्रैल में ही नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने फ्यूचर रिटेल लि. को दिवालिया प्रक्रिया पूरी करने के लिए 90 दिन का अतिरिक्त समय दिया था जो 15 जुलाई को खत्म हो रहा है. फिलहाल कंपनी के दिवालिया समाधान की जो प्रक्रिया चल रही है उसे देखते हुई लग नहीं रहा है कि निर्धारित सीमा में संकटग्रस्त कंपनी की डील पूरी हो पाएगी. अगर ऐसा होता है कि अंतरिम समाधान पेशेवर (IRP) को इस कंपनी को बेचने के लिए नए सिरे से कवायद करनी होगा. बहरहाल, अब इतना तय हो गया है कि अब यह कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और अदानी ग्रुप की सहायक कंपनी नहीं बनेगी.

Published - May 17, 2023, 05:04 IST