Amazon ने भारतीय यूनिट में किया बड़ा निवेश, कंपनी बना रही नई योजना

अमेजन ने पिछले 5 महीने के भीतर दूसरी बार भारत में 'अमेजन सेलर सर्विसेज' (Amazon Seller Services) में निवेश किया है

Amazon ने भारतीय यूनिट में किया बड़ा निवेश, कंपनी बना रही नई योजना

ई-कॉमर्स कंपनियों में चल रही जबरदस्त कॉम्पिटिशन के बीच अमेजन (Amazon) ने भारत में 1,600 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग इसकी विस्तृत जानकारी दी है. गौरतलब है कि अमेजन ने पिछले 5 महीने के भीतर दूसरी बार भारत में ‘अमेजन सेलर सर्विसेज’ (Amazon Seller Services) में निवेश किया है.

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी जानकारी

अमेजन के CEO एंडी जेसी ने कहा है कि कंपनी भारत में 2030 तक 15 अरब डॉलर निवेश करेगी. इसके साथ ही भारत में अमेजन का कुल निवेश 26 अरब डॉलर हो जाएगा. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में भारत के यूनिट्स में 1,660 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया है. इस साल की शुरुआत में वैश्विक इकाई से 830 करोड़ रुपये मिलने के तुरंत बाद ई-कॉमर्स अमेजन ने भारत में निवेश किया है. कंपनी ने बताया है कि शेयरधारकों को इसके बदले 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 166 करोड़ शेयर जारी किये जाएंगे.

अमेजन बना रहा नई योजना

दुनिया भर के साथ-साथ भारत में ई-कॉमर्स बहुत तेजी से बढ़ रहा है. देश में करीब 24 करोड़ कस्टमर ई-कॉमर्स कंपनियों से शॉपिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार अगर यही तेजी रही तो 2030 तक 21 करोड़ नए यूजर्स जुड़ सकते हैं. ऐसे में कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर है. अमेजन इस समय नई योजनाओं पर काम कर रहा है. इसी क्रम में कंपनी ने भारत में 2030 तक 15 अरब डॉलर निवेश की योजना बनाई है. इसमें साल 2030 के आखिर तक भारत में 12.7 अरब डॉलर अमेजन वेब सर्विसेज निवेश का ऐलान भी शामिल है. कुल मिलाकर 2030 तक कंपनी का भारत में कुल निवेश बढ़कर 26 अरब डॉलर हो जाएगा.

वॉलमार्ट ने फ्लिप्कार्ट में किया निवेश

दूसरी तरफ अमेजन की कट्टर प्रतिद्वंदी फ्लिप्कार्ट में वॉलमार्ट ने 600 मिलियन डॉलर का निवेश किया था. इस समय ग्लोबल ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच कदा मुकाबला चल रहा है. तेजी से बढ़ रहे डिजिटल शॉपिंग ने ई-कॉमर्स कंपनियों का दायरा बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है.

Published - May 14, 2024, 07:59 IST