कार के बाद अब इलेक्ट्रिक हेलिकॉप्टर बनाएगी Maruti, सस्ते में कर पाएंगे हवाई सफर

मारुति अपनी जापानी सहयोगी कंपनी सुजुकी के साथ मिलकर अब इलेट्रिक हेलिकॉप्टर बनाने जा रही रही है.

कार के बाद अब इलेक्ट्रिक हेलिकॉप्टर बनाएगी Maruti, सस्ते में कर पाएंगे हवाई सफर

दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने सड़कों पर कब्जा जमाने के बाद अब हवाई सफर करने की तैयारी में है. कंपनी ने गाड़ियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मारुति अपनी जापानी सहयोगी कंपनी सुजुकी के साथ मिलकर अब इलेट्रिक हेलिकॉप्टर बनाने जा रही रही है. कंपनी ने बताया है कि कंपनी इस तरह के हेलिकॉप्टर बनाएगी जो इलेक्ट्रिक एयर हेलिकॉप्टर ड्रोन से बड़े लेकिन पारंपरिक हेलीकॉप्टर से छोटे होंगे. इनमें पायलट के साथ-साथ कम से कम तीन यात्रियों सफर कर सकेंगे .

मारुति पेश करेगी इलेट्रिक हेलिकॉप्टर

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मारुति कंपनी भारत में इलेट्रिक हेलिकॉप्टर उतारने से पहले जापान और अमेरिका के बाजार में इलेट्रिक हेलिकॉप्टर उतारने की तैयारी कर रही है. भारत में एयर टैक्सियों को लेकर काम किया जा रहा है जो परिवहन को नए लेवल पर ले जा सके. सड़क पर ओला और उबर जैसी कैब सर्विसेज ने आम लोगों का सफर आसन कर दिया है. इसी तरह ये हवाई टैक्सियां परिवहन के क्षेत्र में क्रांति ला सकती हैं. सडकों पर ट्रैफिक की समस्याएं भी इस कदम से कम हो जाएंगी और सफर करना आसन हो जाएगा. जिस तरह से मंत्री ने बड़े शहरों की रफ्तार तेज और असं कर दी है वैसे ही हवाई टैक्सियां नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती हैं.

जापान और अमेरिका पर फोकस

मारुति अपने इस योजना के तहत बिक्री के साथ-साथ विनिर्माण लागत कम करने के लिए भी भारत में विनिर्माण परविचार कर रही है. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर का नाम ‘स्काईड्राइव’ होगा. जापान में 2025 तक ओसाका एक्सपो में इसके मोटर और रोटर्स जिसमें 12 इकाइयां होंगी, उन्हें प्रदर्शित किया जा सकता है. दरअसल, शुरुआत में कंपनी जापान और अमेरिका में बिक्री पर फोकस कर रही है लेकिन मारुति की योजना अंततः ‘मेक इन इंडिया’ के जरियेइस तकनीक को भारत में लाने की है

सस्ता होगा किराया

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि 1.4 टन टेक-ऑफ वजन के साथ, एयर कॉप्टर अन्य हेलीकॉप्टर के वजन से करीब आधे वजन का होगा. वजन कम होने के कारण यह उड़ान भरने और उतरने के लिए आसानी से इमारत की छतों का उपयोग कर सकता है. मारुति के इस कदम से आम लोगों का स्काईड्राइव का सपना बसे ही किफायती दरों में और आसानी से पूरा होगा. दरअसल, लागत कम होने के चलते इसके फेयर कॉस्ट कम रहने की उम्मीद है.

Published - February 12, 2024, 01:21 IST