अदानी को क्यों आई हिस्सा बेचकर पैसे जुटाने की नौबत?

अदानी ने उठाया बड़ा कदम, शेयर बेचकर जुटाएंगे 3.5 बिलियन डॉलर

  • Updated Date - June 1, 2023, 02:45 IST
अदानी को क्यों आई हिस्सा बेचकर पैसे जुटाने की नौबत?

Adani to raise 3.5 billion dollars pic credit : tv9 bharatvarsh

Adani to raise 3.5 billion dollars pic credit : tv9 bharatvarsh

अमेरिकी एजेंसी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदानी समूह को भारी झटका लगा था. बाजार में अपनी साख को सुधारने के लिए समूह अब व्यापक कदम उठा रहा है. इसी कवायद के तहत समूह अपनी तीन कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर 3.5 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रहा है. इस पैसे का समूह कर्ज उतारने और कारोबार का विस्तार करने में इस्तेमाल करेगा.

बोर्ड ने अदानी एंटरप्राइजेज और अदानी ट्रांसमिशन के पात्र संस्थागत निवेशकों (QIP) को शेयर बिक्री के माध्यम से 21,000 करोड़ रुपए ($2.5 अरब से अधिक) तक जुटाने की मंजूरी दे दी है. वहीं इस सिलसिले में अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड की बैठक जून के पहले या दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है. अदानी समूह इन जुटाए गए धन का उपयोग समूह की पूंजीगत व्यय की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगा.

इन इन्‍वेस्‍टर्स ने दिखाई रुचि
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अदानी समूह में यूरोप और मध्य पूर्व के निवेशकों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है. साथ ही कुछ मौजूदा निवेशकों के ऑफर को सब्सक्राइब करने की संभावना है, जबकि कुछ नए निवेशक भी इसमें शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि जीक्यूजी (GQG) पार्टनर्स, जिसने मार्च के पहले सप्ताह में अदानी समूह की चार कंपनियों में 1.87 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया था, वह भी इसमें दिलचस्‍पी दिखा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक निवेशकों का अदानी समूह और उसकी ग्रोथ पर विश्वास बना हुआ है और उन्होंने समूह में और पैसा लगाने में दिलचस्पी दिखाई है.

रिपोर्ट से हुआ था भारी नुकसान
हिंडनबर्ग रिसर्च ने जनवरी में अदानी समूह के खिलाफ रिपोर्ट जारी की थी, जिससे समूह को भारी नुकसान हुआ था. इससे ग्रुप के बाजार मूल्य में लगभग 145 अरब अमरीकी डालर की गिरावट आई थी. हालांकि अदानी ने समूह पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया था. अब मार्केट में अपनी जोरदार वापसी के लिए अदानी ने जबरदस्‍त रणनीति बनाई है. समूह अपने भविष्‍य की परियोजनाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहा है. साथ ही निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए कुछ ऋण भी चुकाए हैं.

सीमेंट कारोबार का विस्तार
अदानी ग्रुप अपने सीमेंट कारोबार का विस्तार कर सकता है… और सीमेंट उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए छोटी सीमेंट कंपनियों का अधिग्रहण किया जा सकता है. ग्रुप ने पिछले साल ही अंबुजा और एसीसी का अधिग्रहण किया है… और 2027 तक अपनी सीमेंट उत्पादन की सालाना क्षमता को बढ़ाकर 14 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा है… फिलहाल ACC और अंबूजा सीमेंट की सालाना सीमेंट उत्पादन क्षमता 7 करोड़ टन से कम है.

Published - June 1, 2023, 02:12 IST