पांच साल के निचले स्तर पर आया अदानी समूह का कर्ज

अदानी समूह के कर्ज का स्तर पांच सालों में सबसे कम हो गया है.

पांच साल के निचले स्तर पर आया अदानी समूह का कर्ज

Adani Group: अदानी समूह का कर्ज काफी (Loan of adani group) कम हो गया है. अदानी समूह के कर्ज (Adani group debt) का स्तर पांच सालों में सबसे कम हो गया है. कर्ज चुकाने की वजह से गौतम अदानी के अदानी समूह की वित्तीय स्थिति पिछले पांच सालों में सबसे बेहतर है. एनडीटीवी प्रॉफिट की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. एनडीटीवी अदानी समूह का ही हिस्सा है.

क्या कहा रिपोर्ट में?

एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के मुताबिक अदानी समूह पर निकट भविष्य में रिफाइनेंसिंग को लेकर चिंतिंत होने की जरूरत नहीं है. रिपोर्ट में इन्वेस्टर प्रजेंटेशन के हवाले से कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में समूह का EBITDA 60 फीसदी बढ़कर 19,475 करोड़ रुपए हो गया है. EBIDTA यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्सेज़, डेप्रिसिएशन, एंड अमॉर्टाइजेशन से कंपनी को आय से होने वाले लाभ को नापा जाता है.

अदानी समूह का घटा शुद्ध कर्ज

रिपोर्ट के मुताबिक अदानी समूह का शुद्ध कर्ज बीते छह महीने में 3.5 फीसद कम होकर 1,78,350 करोड़ रुपए रह गया है. बीते 5 सालों में यह सबसे कम है. इसके अलावा अदानी समूह का कैश बैलेंस चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीने के दौरान करीब 9 फीसदी सुधरकर 43,952 करोड़ रुपए हो गया है.

मध्य प्रदेश में निवेश की तैयारी कर रहा अदानी समूह

हाल ही में अदानी समूह ने मध्य प्रदेश में बड़ी मात्रा में निवेश करने का ऐलान किया है. अदानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज के डाइरेक्टर प्रणव अदानी के मुताबिक मध्य प्रदेश में अदानी समूह को ग्रोथ की काफी संभावनाएं दिख रही हैं. इस वजह से अदानी वह मध्य प्रदेश में बिग टिकट इन्वेस्टमेंट करेंगे. खबरों के मुताबिक अदानी ग्रुप मध्य प्रदेश में 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है. अदानी समूह ने अब तक मध्य प्रदेश में 18 हजार करोड़ रुपए निवेश किया है. प्रणव के मुताबिक इससे रोजगार के 11 हजार से ज्यादा मौके तैयार हुए हैं.

Published - March 3, 2024, 06:55 IST