अदानी ने हल्का किया कर्ज का बोझ

समूह ने 2.65 अरब डॉलर का कर्ज समय से पहले चुकाया

अदानी ने हल्का किया कर्ज का बोझ

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद पैदा हुई मुश्किलों से उबरने के लिए अदानी समूह लगातार कोशिश कर रहा है. अदानी समूह ने करीब 2.65 अरब डॉलर के कर्ज के समय से पहले ही चुका दिया है. यही वजह रही कि आज समूह के शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया.वहीं, अदानी ग्रुप ने शेयर गिरवी रखकर जिस कर्ज को उठाया था अब उसमें से 2.15 अरब डॉलर का कर्ज को वापस कर दिया है. साथ में कर्ज का ब्याज भी चुका दिया है. इसके अलावा पिछले साल अंबूजा सीमेंट को खरीदने के लिए लिया गया 70 करोड़ रुपये का कर्ज भी कंपनी ने चुका दिया है. सोमवार को अदानी ग्रुप की ओर से यह जानकारी दी गई थी.

अदानी ग्रुप के इस बयान के बाद मंगलवार को समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला है. निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए अदानी ग्रुप का पूरा फोकस अपने ऊपर लदे भारी कर्ज को कम करना है. कंपनी ने अपने क्रेडिट नोट में कहा है कि अदानी समूह की लिस्टेड कंपनियों में कैश बैलेंस 41.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4.75 अरब डॉलर हो गया है.

दूसरी ओर अदानी ग्रुप अपने सीमेंट कारोबार का विस्तार कर सकता है और सीमेंट उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए छोटी सीमेंट कंपनियों का अधिग्रहण किया जा सकता है. ग्रुप ने पिछले साल ही अंबूजा और एसीसी का अधिग्रहण किया है और 2027 तक अपनी सीमेंट उत्पादन की सालाना क्षमता को बढ़ाकर 14 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल ACC और अंबूजा सीमेंट की सालाना सीमेंट उत्पादन क्षमता 7 करोड़ टन से कम है.

उधर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अदानी ग्रुप अपनी 3 कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर 3.5 अरब डॉलर जुटा सकता है. बता दें कि 24 जनवरी को अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अदानी समूह के ऊपर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए थे. इस रिपोर्ट के आने के बाद समूह में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था और इस दौरान ग्रुप के बाजार मूल्य में करीब 145 अरब अमरीकी डालर की गिरावट आई थी. हालांकि अदानी समूह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया था.

Published - June 6, 2023, 06:27 IST