Corporate Central: कौन-सी कंपनी बेच रहा अदानी समूह?

अदानी ग्रुप ने पिछले चार साल में विभिन्‍न तरीकों से करीब 9 अरब डॉलर का फंड जुटाया है

Corporate Central: कौन-सी कंपनी बेच रहा अदानी समूह?

1. गौतम अदानी ग्रुप की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी Adani Capital को खरीदने के लिए तीन प्राइवेट इक्विटी कंपनियां बोली के लिए तैयार हो गई हैं. अडानी ग्रुप इस कारोबार को जल्‍द ही समेट सकता है.. एक रिपोर्ट के अनुसार Bain Capital, Carlyle Group, Cerberus Capital Management अदानी की इस NBFC के लिए बोली लगा सकती हैं…साथ ही अदानी ग्रुप ने पिछले चार साल में विभिन्‍न तरीकों से करीब 9 अरब डॉलर का फंड जुटाया है.

2.नेशनल सिक्‍योरिटीज डिपॉजिटरी Limited यानी NSDL अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है.. इस IPO के जरिए NDSL के कई संस्‍थागत निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी हिस्‍सेदारी बेचेंगे.. इनमें HDFC बैंक भी शामिल है.. HDFC बैंक भी इस IPO के जरिए NDSL की अपनी 2% हिस्‍सेदारी बेचेगा. बैंक की NSDL में फिलहाल 8.95% हिस्‍सेदारी है.

3. बैंकर्स ने SpaceMantra से कहा है कि वह Future Retail के लिए 550 करोड़ रुपए के ऑफर को और आकर्षक बनाए.. दिवालिया हो चुके Future Retail पर कर्जदाताओं का करीब 19,400 करोड़ रुपए का बकाया है, लेकिन इस ऑफर का मतलब है कि इसमें उन्‍हें 97 फीसदी तक का भारी हेयरकट यानी माफी करनी होगी… एक रिपोर्ट के अनुसार बैंकर्स सबसे ज्‍यादा बोली लगाने वाली कंपनी के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि और बेहतर ऑफर मिल सके.. अभी जो ऑफर है उससे उनके कर्ज की महज 3 फीसदी की भरपाई हो पाएगी

4. बजाज ऑटो ने एक नई पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सब्सिडियरी Bajaj Auto Consumer Finance बनाने के लिए रिजर्व बैंक से इजाजत मांगी है. कंपनी ने इस गैर बैंकिंग वित्‍तीय कंपनी यानी NBFC के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. इससे समूह की कंपनी Bajaj Finance Ltd गैर बजाज ऑटो ब्रैंड के टू व्‍हीलर्स फाइनेंस कारोबार में उतर पाएगी.

इनके अलावा कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए देखिए ‘कॉर्पोरेट सेंट्रल’ का ये एपिसोड

Published - July 11, 2023, 08:42 IST