अदानी समूह को कर्जों के भुगतान के लिए मिला समय

अदानी समूह को उन बैंक कर्जों के भुगतान के लिए 12 से 18 महीने का और समय मिल गया है जो उसने ACC और Ambuja Cements को खरीदने के लिए लिए थे.

अदानी समूह को कर्जों के भुगतान के लिए मिला समय

इस हफ्ते अडानी समूह की कई कंपनियों के नतीजे आए हैं. (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

इस हफ्ते अडानी समूह की कई कंपनियों के नतीजे आए हैं. (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

अदानी समूह को उन बैंक कर्जों के भुगतान के लिए 12 से 18 महीने का और समय मिल गया है जो उसने ACC और Ambuja Cements को खरीदने के लिए लिए थे. पिछले साल अगस्‍त और सितंबर में कंपनी ने 14 ग्‍लोबल बैंकों से 5.25 अरब डॉलर का लोन लिया था. Holcim से इन दोनों कंपनियों की हिस्‍सेदारी खरीदने का सौदा 6.5 अरब डॉलर का था. करार के मुताबिक इसमें से करीब 4 अरब डॉलर का लोन दो साल में यानी 2024 तक चुकाने थे. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार अब इन कर्जों का भुगतान 2025-26 तक होगा. बाकी कर्ज ब्रिज लोन और कुछ अन्‍य स्‍वरूप में हैं.

ओनर्स की जानकारी देने से इंकार

अदानी समूह से जुड़ी एक खबर यह भी है कि समूह में निवेश करने वाले कई विदेशी फंड ने अपने बेनिफिशियल ओनर्स की जानकारी देने से मना किया है. फंड्स का कहना है कि यह ग्राहकों की गोपनीयता और विदेशी निजता कानून के ख‍िलाफ है. एक खबर यह है कि गुजरात की पावर कंपनी Bhadreshwar Vidyut को खरीदने के लिए बोली लगाने वाली 14 कंपनियों में अडानी भी शामिल है.

मिले-जुले हैं समूह के तिमाही नतीजे

इस हफ्ते अदानी समूह की कई कंपनियों के नतीजे आए हैं. समूह के लिए मार्च तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहे हैं. समूह की कंपनी Adani Wilmar को मार्च तिमाही में 93.6 करोड़ रुपये का कंसोलिटेड नेट प्रॉफिट हुआ है. इसमें पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 60 फीसदी की भारी गिरावट आई है. पिछले साल मार्च तिमाही में कंपनी को 234.29 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

दूसरी तरफ, अदानी टोटल गैस के मार्च तिमाही के नेट प्रॉफिट में 21 फीसद की बढ़त हुई है. इस दौरान कंपनी को कुल 97.91 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. अदानी ग्रीन एनर्जी के नेट प्रॉफिट में 319% का जबरदस्‍त उछाल आया है. मार्च तिमाही में Adani Green Energy को कुल 507 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है.

अदानी समूह की मीडिया कंपनी न्‍यू डेल्‍ही टेलीविजन लिमिटेड यानी NDTV के मार्च तिमाही के नतीजे में 97.5% की भारी गिरावट आई है.. इस दौरान कंपनी को सिर्फ 59 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है. अदानी समूह से जुड़ी एक और कंपनी Ambuja Cements मार्च तिमाही के मुनाफे में 1.6% की मामूली बढ़त हुई है. इस दौरान कंपनी को 502 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. समूह से जुड़ी एक और सीमेंट कंपनी ACC Ltd का तिमाही नतीजा पिछले हफ्ते ही आया था. मार्च तिमाही के दौरान ACC Ltd के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में करीब 41 फीसद की गिरावट आई है. इस दौरान कंपनी को कुल 235.66 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है.

Published - May 3, 2023, 02:25 IST