अदानी ग्रुप के शेयरों ने क्यों लगाई दौड़

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें

अदानी ग्रुप के शेयरों ने क्यों लगाई दौड़

अदानी ग्रुप के शेयरों में क्‍यों आई तेजी
अदानी समूह के ज्‍यादातर शेयरों में सोमवार को तेजी देखी गई. बीएसई पर Adani Ports, NDTV, Adani Enterprises, Adani Energy Solutions, Adani Total Gas, Adani Wilmar, Ambuja Cements और ACC के शेयरों में 2 फीसद से 10 फीसद तक की तेजी आई. समूह की कंपनियों में तेजी इस खबर के बाद आई कि गौतम अदानी के नेतृत्‍व में प्रमोटर ग्रुप ने ग्रुप की दो लिस्‍टेड कंपनियों में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. अदानी एंटरप्राइजेज में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाकर 67.65 फीसद से 69.87 फीसद कर ली है. इसी तरह अदानी एंटरप्राइजेज में हिस्‍सेदारी बढ़ाकर 69.87 फीसद से बढ़ाकर 71.93 फीसद की गई है.

लवासा स्‍मार्ट सिटी को हाईकोर्ट से राहत
Darwin ग्रुप के Lavasa Smart City को बॉम्‍बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर कंपनी ने पहले एनवायरमेंट क्लियरेंस हासिल किया है तो उसके रीन्‍यूअल कराने की उसे जरूरत नहीं होगी. कंपनी को साल 2011 में ही पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से क्लियरेंस मिल चुका है.

रिलायंस का बैटरी कारखाना दो साल के लिए टला
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने अपने गीगा स्‍केल बैटरी कारखाने की शुरुआत करने का टाइमलाइन दो साल आगे बढ़ाते हुए साल 2026 तक कर दिया है. ऐसा बहुत कम देखा गया है कि रिलायंस ने अपने कारोबार के किसी टाइमलाइन या टारगेट में बदलाव किया हो. पहले इसको साल 2024 में शुरू करने की बात कही गई थी.

GQG ने अब इस बैंक में खरीदी हिस्‍सेदारी
राजीव जैन के GQG Partners ने अब IDFC First Bank में हिस्‍सेदारी ली है. बैंक ने सोमवार को यह बताया कि GQG Partners ने एक ब्‍लॉक डील में बैंक के MD & CEO V Vaidyanathan के करीब 5.07 करोड़ शेयर खरीदे हैं. ये शेयर वैद्यनाथन को स्‍टॉक ऑप्‍शन के तहत मिले थे.

पैसा दें या जेल जाएं अजय सिंह, सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट ने क्रेडिट सुइस मामले में सख्‍त रुख अपनाते हुए स्‍पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह को कड़ी चेतावनी दी है. कोर्ट ने कहा है कि वे 15 सितंबर तक क्रेडिट सुईस को बकाया किस्‍त का 5 लाख डॉलर का भुगतान करने का प्रमाण जमा करें या अगली सुनवाई यानी 22 सितंबर तक जेल जाने के लिए तैयार रहें. यही नहीं उन्‍हें डिफॉल्‍ट अमाउंट का 10 लाख डॉलर भी चुकाने को कहा गया है.

Godrej Properties की बुकिंग वैल्‍यू 14 हजार करोड़ के पार
Godrej Properties की बुकिंग वैल्‍यू 14 हजार करोड़ रुपये के पार हो गई है. वित्‍त वर्ष 2023 कंपनी के कारोबारी विकास के लिहाज से बेस्‍ट ईयर रहा है. कंपनी ने 18 नए प्रोजेक्‍ट शुरू किए हैं.

Coffee Day Enterprises क्‍यों हुआ धराशायी
करीब 228 करोड़ रुपये का कर्ज डिफॉल्‍ट करने की खबर से Coffee Day Enterprises का शेयर सोमवार को 15% तक टूट गया. IDBI Trusteeship Services ने इस मामले में कंपनी के ख‍िलाफ इन्‍वॉल्‍वेंसी ऐंडबैंकरप्‍शी कोड की धारा 7 के तहत मामला दायर किया है.

टाटा पावर सोलर में 43.5 करोड़ डॉलर का कर्ज देगी अमेरिकी कंपनी
अमेरिका की इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी DFC ने टाटा समूह की कंपनी TP Solar Limited को 43.5 करोड़ डॉलर का कर्ज देने का फैसला किया है. यह कर्ज तमिलनाडु में बनने वाले 4.3 GW के सोलर सेल ग्रीनफील्‍ड प्रोजेक्‍ट के लिए दिया जाएगा.

Byju’s ने चौंकाया, 1.2 अरब डॉलर के रीपेमेंट का रखा प्रस्‍ताव
एडटेक कंपनी Byju’s ने अब सबको चौंकाते हुए पूरा 1.2 अरब डॉलर का लोन अगले छह महीने के भीतर चुकाने का प्रस्‍ताव रखा है. पिछले एक साल से कंपनी और इसको कर्ज देने वाले बैंकों के बीच लोन चुकाने को लेकर टकराव चल रहा है. अभी तक हुई कई दौर की वार्ताएं विफल ही रही हैं.

Coinbase ने बंद किया भारत में कामकाज
अमेरिकी क्रिप्‍टो एक्‍सचेंज Coinbase भारत में अपना कामकाज बंद कर रही है. कंपनी के ख‍िलाफ भारत और अमेरिका में जांच चल रही है. कंपनी ने एक ई-मेल के जरिए अपने ग्राहकों को यह जानकारी दी है कि 25 सितंबर के बाद वह भारत में किसी तरह की सेवा नहीं देगी.

IRFC का शेयर ऑल टाइम हाई पर
रेलवे सेक्‍टर की PSU इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड यानी IRFC के शेयर सोमवार को ऑल टाइम हाई स्‍तर 84.76 रुपये तक पहुंच गए. कारोबार के अंत में बीएसई पर इसके शेयर करीब 10 फीसदी की उछाल के साथ 84.75 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है जिसके बाद यह दसवीं सबसे ज्‍यादा वैल्‍युएशन वाली पीएसयू हो गई है.

ITI में लगा 20% का अपर सर्किट
सार्वजनिक क्षेत्र की टेक्‍नोलॉजी कंपनी ITI के शेयरों में सोमवार को 20% का अपर सर्किट लगा है. बीएसई पर इसके शेयर 149.40 रुपये तक पहुंच गए. कंपनी ने असल में इंटेल के साथ एक डील की है जिसके तहत वह अपने ब्रैंड के तहत लैपटॉप एवं माइक्रो पीसी SMAASH’ का विकास करेगी.

IRCON के शेयर में 20 फीसद का उछाल
रेलवे से ही जुड़ी एक और कंपनी IRCON के शेयर में भी सोमवार को करीब 20 फीसदी का भारी उछाल आया है. अमेरिका से लेकर सऊदी अरब और भारत के बीच रेल नेटवर्क जोड़ने के प्रस्‍ताव पर जी 20 के दौरान हुई सफल बातचीत से रेलवे सेक्‍टर के शेयर मजबूत दिख रहे हैं. सोमवार को कारोबार के अंत में IRCON के शेयर करीब 20 फीसदी तेजी के साथ 160.10 रुपये पर बंद हुए.

LIC के बाद अब इस PSU का आएगा IPO
LIC के बाद अब मिनी रत्न कंपनी IREDA आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास पेपर्स फाइल कर दिए हैं. इसके तहत 40.31 करोड़ नए शेयर जारी होंगे, जबकि 26.88 करोड़ के शेयर सरकार ऑफर फॉर सेल के तहत रखेगी.

T+3 सिस्‍टम के तहत लिस्‍ट होने वाली पहली कंपनी बनी Ratnaveer Precision Engineering
Ratnaveer Precision Engineering के IPO के तहत जारी शेयरों की 11 सितंबर यानी सोमवार को लिस्टिंग हुई. यह शेयर बाजार में IPO के लिए बने नए नियम T+3 के तहत लिस्‍ट होने वाली पहली कंपनी बन गई है. बीएसई पर इसके शेयर 98 रुपये के इश्‍यू प्राइस से करीब 31 फीसद की तेजी के साथ 129 रुपये पर लिस्‍ट हुए. कारोबार के अंत में शेयर करीब 34 फीसदी की तेजी के साथ 134.40 रुपये पर बंद हुए.

15 सितंबर को आएगा यात्रा का IPO
ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी Yatra Online का आईपीओ 15 सितंबर को निवेश के लिए खुलेगा. कंपनी इसके तहत 602 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा मौजूदा शेयधारक भी अपने करीब 1.2 करोड़ शेयर बेचेंगे.

Published - September 11, 2023, 08:19 IST