सेंसेक्स में शामिल होगी अदानी एंटरप्राइजेज, Wipro को करेगी रिप्‍लेस!

विप्रो को बाहर किए जाने के बाद लगभग 500 करोड़ रुपये की निकासी होने का अनुमान है.

सेंसेक्स में शामिल होगी अदानी एंटरप्राइजेज, Wipro को करेगी रिप्‍लेस!

Adani Enterprise to replace Wipro: BSE सेंसेक्स में अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) का स्टॉक विप्रो की जगह ले सकता है. इसी के साथ सेंसेक्स में एंट्री करने वाला यह अदानी समूह का पहला स्टॉक बन जाएगा. IIFL अल्टरनेटिव रिसर्च ने एक नोट में ये बात कही है. BSE सूचकांकों के लिए सेमी एनुअल रिबैलेंसिंग एक्सरसाइज की आधिकारिक घोषणा शुक्रवार, 24 मई को होने की उम्मीद है. यह 30-शेयर BSE सेंसेक्स सूचकांक में अदानी समूह की किसी भी कंपनी को शामिल करने का पहला मौका होगा। 2023 में अदानी समूह के फ्लैगशिप को सेंसेक्स में शामिल किए जाने की उम्मीद थी. लेकिन हिंडनबर्ग मामले की वजह से यह उम्मीद फीकी पड़ गई थी.

कितना इन्फ्लो और आउटफ्लो

IIFL अल्टरनेटिव रिसर्च के अनुसार, सेंसेक्स में AEL को जोड़ने से इंडेक्स पर नज़र रखने वाले पैसिव फंड्स से लगभग 1,000 करोड़ रुपये का इन्फ्लो होगा. दूसरी ओर, विप्रो को बाहर किए जाने के बाद लगभग 500 करोड़ रुपये की निकासी होने का अनुमान है.

नए शेयर शामिल

ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि BSE 100 इंडेक्स में भी पांच स्टॉक जोड़ने और हटाए जाने की संभावना है. REC, Jio फाइनेंशियल सर्विसेज, अदानी पावर, अदानी ग्रीन एनर्जी और अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस शामिल हो सकते हैं. यह ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, पेज इंडस्ट्रीज, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज और जुबिलेंट फूडवर्क्स की जगह ले सकते हैं.

शेयरों में तेजी

इस साल जनवरी से AEL स्टॉक में 10 फीसद से अधिक की वृद्धि हुई है. जिसमें आज की 2 फीसद बढ़त भी शामिल है. जबकि विप्रो में अब तक 2.3 फीसद से अधिक की गिरावट आई है. समूह के अन्य शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई – अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (0.90 फीसद), अदानी पावर (1.37 फीसद), अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस (0.68 फीसद), अदानी ग्रीन एनर्जी (0.98 फीसद), अदानी टोटल गैस (0.48 फीसद), और अदानी विल्मर (1.22 फीसद).

Published - May 23, 2024, 05:44 IST