अदानी में निवेश करने वाले कितने फंड हुए बंद?

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें

अदानी में निवेश करने वाले कितने फंड हुए बंद?

1. हल्‍दीराम को खरीद सकती है टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा समूह की कंपनी टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट मशहूर स्‍नैक्‍स मेकर हल्‍दीराम में 51 फीसद की नियंत्रक हिस्‍सेदारी खरीद सकती है. दोनों कंपनियों में इस बारे में बातचीत चल रही है. इस खबर के आने के बाद बुधवार को टाटा कंज्‍यूमर के शेयर 4 फीसद तक उछल गए. खबर के मुताबिक हल्‍दीराम के प्रमोटर कंपनी के लिए 10 अरब डॉलर की वैल्‍युएशन चाहते हैं. हालांकि टाटा समूह ने इस खबर की पुष्टी नहीं की है..

2. अदानी में निवेश करने वाले आठ में से 6 फंड हुए बंद
मारीशस और बरमूडा से अदानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश करने वाले 8 पब्लिक फंड्स में से 6 फंड्स बंद हो चुके हैं… एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इन फंड्स के बंद होने की वजह से, कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी को… उन लोगों का पता करने में मुश्किल होगी, जिन्होंने इन फंड्स के निवेश से अदानी ग्रुप में लाभ उठाया…

3. PepsiCo करेगी 778 करोड़ रुपये का निवेश
PepsiCo India ने असम में अपना पहला फूड प्‍लांट लगाने के लिए 778 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. यह कारखाना साल 2025 से शुरू होगा. कंपनी का दावा है कि इससे करीब 500 लोगों को रोजगार मिलेगा.

4. वेदांता रिसोर्सेज लेगी 1.3 अरब डॉलर का लोन
वेदांता रिसोर्सेज करीब 1.3 अरब डॉलर के लोन के लिए स्‍टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से बातचीत कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए किसी तरह की रीस्‍ट्रक्‍चरिंग जैसी पूर्व शर्त भी नहीं होगी. एक अन्‍य खबर के अनुसार वेदांता समूह को Zambian copper mines का फिर से कंट्रोल मिल गया है. इसको लेकर कंपनी का जाम्बिया सरकार की ZCCM Investments Holdings के साथ कुछ विवाद हो गया था और चार साल की कानूनी लड़ाई के बाद वेदांता को सफलता मिली…

5. Ather Energy ने 900 करोड़ जुटाए
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी Ather ने अपने विस्‍तार के लिए हीरो मोटोकॉर्प और GIC से करीब 900 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं… हीरो मोटोकॉर्प और GIC कंपनी के मौजूदा हिस्‍सेदार हैं और उन्‍होंने राइट इश्‍यू के जरिए निवेश किया है….

7. Elon Musk ने SpaceX से लिए 1 अरब डॉलर
चर्चित अमेरिकी कारोबारी Elon Musk ने जिस महीने ट्विटर को खरीदा था, उसी महीने अपने समूह की कंपनी SpaceX से एक अरब डॉलर का लोन लिया था. अमेरिकी अखबार वॉल स्‍ट्रीट जनरल ने यह दावा किया है.

8. NSE के इंडाइसेज से भी बाहर होगी जियो फाइनेंश‍ियल
रिलायंस इंडस्ट्री से अलग हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल अब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अलग-अलग इंडेक्स से भी बाहर होगी. गुरुवार को इसे NSE के अलग-अलग इंडेक्स से बाहर किया जाएगा… इससे पहले कंपनी को BSE के कई इंडेक्स से बाहर किया गया है.

9. दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी शुरू
SoftBank समूह की कंपनी Arm Holdings Ltd ने आईपीओ लाने के लिए रोड शो शुरू कर दिया है. चिप डिजाइनर कंपनी आर्म होल्डिंग निवेशकों को अपना वैल्‍युएशन 52 अरब डॉलर तक करने के लिए राजी कर रही है. ऐसा हुआ तो दुनिया में यह इस साल का सबसे बड़ा IPO हो सकता है.

10. रत्‍नवीर IPO को जबदरस्‍त रिस्‍पांस
Ratnaveer Precision IPO निवेश के अंतिम दिन 93.96 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. सभी कैटेगिरी के निवेशकों ने इसे हाथोहाथ लिया है. इसका प्राइस बैंड ₹93 से ₹98 रुपये हो सकता है.

11. Jupiter Life Line को फीका रिस्‍पांस
Jupiter Life Line के आईपीओ को पहले दिन बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस नहीं मिला है. निवेश खुलने के पहले दिन यह इश्‍यू 0.89 गुना सब्‍सक्राइब हुआ. इश्‍यू के तह कुल 84.97 शेयर जारी किए गए हैं. प्राइस बैंड 695 से ₹735 प्रति शेयर है.

12. LIC के शेयरों में 4% की उछाल
पब्लिक सेक्‍टर की दिग्‍गज बीमा कंपनी LIC के शेयरों में बुधवार को 4 फीसद तक की तेजी देखी गई. कारोबार के दौरान शेयर सात महीने के ऊंचे स्‍तर 690 रुपये तक पहुंच गए. कारोबार के अंत में ये करीब पौने तीन फीसद की तेजी के साथ 678 रुपये तक पहुंच गए.

13. SpiceJet के शेयर में 20% की उछाल
एविएशन कंपनी SpiceJet के शेयर में बुधवार को करीब 20% की उछाल देखी गई और यह 39.70 रुपये पर बंद हुआ. सिर्फ दो सत्र में यह शेयर 27 फीसद तक उछल चुका है. कंपनी के बोर्ड ने प्रमोटर ग्रुप कंपनी को इक्विटी शेयर और वारंट आवंटित किए हैं. इसकी वजह से शेयर में मजबूती आई. एक दूसरी खबर के अनुसार, SpiceJet ने करीब 9 लेसर्स को प्रीफरेंश‍ियल आधार पर 48.1 million शेयरों के आवंटन का फैसला किया है. इसके बाद National Company Law Tribunal ने एयरलाइन से कहा है कि वह इक्विटी शेयर जारी करने के प्‍लान को आगे बढ़ाए.

Published - September 6, 2023, 07:13 IST