किस मामले में निकाले गए टाटा स्टील के 38 कर्मचारी?

वित्त वर्ष 2023 में टाटा ग्रुप में की गईं 875 शिकायतें

किस मामले में निकाले गए टाटा स्टील के 38 कर्मचारी?

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

देश के प्रमुख उद्योग घराने टाटा समूह की कंपनी टीसीएस (TCS) ने हाल ही में घूस लेकर नौकरी देने के घोटाले में छह कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वहीं अब समूह की दूसरी कंपनी कंपनी टाटा स्टील ने भी 38 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. माना जा रहा है कि इन कर्मचारियों पर अनैतिक आचरण का आरोप था. इन कर्मचारियों के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं. जांच के बाद इन कर्मचारियों पर कंपनी की ओर से कार्रवाई की गई है.

टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) में कहा, हम ओपन कल्चर की ओर आगे बढ़ रहे हैं. हमने कंपनी के भीतर ऐसा माहौल बनाया कि कोई भी कर्मचारी अपनी बात खुल कर कह सकता है. इसी वजह से शिकायतों की संख्या बढ़ी है. पिछले वित्त वर्ष में देश में टाटा ग्रुप और विदेश में टाटा की सहयोगी कंपनियों से कुल मिलाकर 875 शिकायतें मिली थीं. इनमें से 158 विसलब्लोअर से संबंधित थी, 48 सेफ्टी से जुड़ी थी और 669 एचआर तथा व्यवहार से जुड़ी थीं.

एजीएम में चंद्रशेखरन ने कहा कि एक कंपनी के तौर पर हम ग्लोबल बेंचमार्क हैं. इसलिए हम लगातार ऐसी संस्कृति का विकास करेंगे कि हमारे उच्च नैतिक मूल्यों बने रहें और किसी भी तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. समूह में किसी हादसे में किसी की जान न जाए इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है. बता दें तीन हफ्ते पहले ही टाटा स्टील के ओडिशा प्लांट में एक हादसे में 18 लोग घायल हो गए थे. उन्होंने बताया कि वह ग्रुप की सभी कंपनियों में सुरक्षा के पहलुओं पर नजर रखने के लिए ग्रुप चीफ सेफ्टी ऑफिसर का पद बनाने पर विचार कर रहे हैं.

Published - July 6, 2023, 04:49 IST