Byju's के 1 हजार कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी

कंपनी ने कहा है कि अचानक आई एक तकनीकी गड़बड़ी की वजह से सैलरी में देरी हुई है.

Byju's के 1 हजार कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

आर्थिक संकट का सामना कर रही एडटेक कंपनी बायजू (Byju’s) के कई कर्मचारियों को अब तक नवंबर की सैलरी नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बायजू ने करीब 1 हजार कर्मचारियों को अब तक नवंबर की सैलरी नहीं दी है. हालांकि सैलरी नहीं देने के मामले पर कंपनी ने कहा है कि अचानक आई एक तकनीकी गड़बड़ी की वजह से सैलरी में देरी हुई है. कंपनी का कहना है कि वह दिक्कतों को दूर करने में लगी हुई है. कंपनी के मुताबिक वह सोमवार यानी 4 दिसंबर तक प्रभावित कर्मचारियों की नवंबर महीने की सैलरी को उनके खाते में जमा कर देगी.

गौरतलब है कि बायजू के भारत में करीब 14,000 कर्मचारी हैं और जिन कर्मचारियों की सैलरी नहीं आई है वह सभी बायजू की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न का हिस्स हैं. कंपनी के मुताबिक बायजू का सैलरी साइकल हर महीने की पहली तारीख को रीसेट होता है. बायजू के एक प्रवक्ता ने सैलरी में देरी की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी तकनीकी खराबी के कारण कुछ सीमित कर्मचारियों के लिए सैलरी प्रोसेसिंग में देरी हुई है और इस समस्या को वीकेंड में ठीक किया जा रहा है और सोमवार तक इसका भुगतान कर दिया जाएगा.

नकदी की कमी से जूझ रही है कंपनी

देश की सबसे बड़ी एजुकेशन-टेक्नोलॉजी कंपनी बायजू इस समय नकदी की कमी से जूझ रही है. मौजूदा समय में कंपनी को कम से कम 120-130 मिलियन डॉलर की जरूरत है और कंपनी के शीर्ष निवेशकों ने नई पूंजी डालने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत 9,362.35 करोड़ रुपये की राशि के उल्लंघन के लिए बायजू और रवींद्रन को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा इसे राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण में भी घसीटा गया है.

Published - December 3, 2023, 02:18 IST