दुनियाभर में बढ़ेगी स्टील की मांग

2023 में स्टील की वैश्विक मांग बढ़कर 1,814.5 मिलियन टन हो सकती है

दुनियाभर में बढ़ेगी स्टील की मांग

2023 और 2024 में दुनियाभर में स्टील की मांग बढ़ने की संभावना है. वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन यानी वर्ल्डस्टील के मुताबिक 2023 में दुनियाभर में स्टील की मांग में 1.8 फीसद की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं 2024 में स्टील की मांग में 1.9 फीसद की बढ़ोतरी की उम्मीद है. वर्ल्डस्टील ने अपनी शॉर्ट टर्म आउटलुक में कहा है कि 2023 में स्टील की वैश्विक मांग बढ़कर 1,814.5 मिलियन टन और 2024 में 1,849.1 मिलियन टन हो सकती है. एसोसिएशन ने 2022 में 1,831.5 मिलियन टन मांग का अनुमान लगाया था, जो कि 2021 की तुलना में 4.3 फीसद कम थी.

विकसित देशों में स्टील की मांग की गति धीमी रहेगी
वर्ल्डस्टील ने कहा है कि विकसित अर्थव्यवस्थाओं में स्टील की मांग की गति धीमी रहेगी, जबकि विकासशील देशों में मांग अच्छी रहने की संभावना है. महंगाई और ब्याज दरों के माहौल को देखते हुए स्टील की मांग पर असर पड़ रहा है. 2022 की दूसरी छमाही के बाद से निवेश और खपत कमजोर होने की वजह से स्टील का उपयोग करने वाले सेक्टर्स की गतिविधियां तेजी से कम हो रही हैं. 2023 में भी यह स्थिति जारी है. खासकर अमेरिका और यूरोपीय यूनियन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. वर्ल्डस्टील को उम्मीद है कि 2024 में विकसित अर्थव्यवस्थाओं में स्टील की मांग की गति धीमी रहेगी, जबकि विकसित अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में स्टील की मांग ज्यादा रहने की संभावना है.

भारत में स्टील की मांग बढ़ेगी
वर्ल्डस्टील के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था उच्च ब्याज दर के माहौल के दबाव के बावजूद स्थिर बनी हुई है और भारत में स्टील की मांग ज्यादा तेज गति से जारी रहने की उम्मीद है. बुनियादी ढांचे पर सरकारी खर्च और निजी निवेश में सुधार से भारत के निर्माण क्षेत्र में ग्रोथ दिखाई देती है. बुनियादी ढांचे में निवेश से कैपिटल गुड्स सेक्टर की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा ऑटोमोटिव क्षेत्र में भी स्वस्थ विकास की गति जारी रहेगी. 2022 में भारत में 9.3 फीसद की बढ़ोतरी के बाद 2023 में स्टील की मांग में 8.6 फीसद और 2024 में 7.7 फीसद की बढ़ोतरी की उम्मीद है.

Published - October 25, 2023, 06:09 IST