एल्युमिनियम कबाड़ पर 10% लगे आयात शुल्क: AAI

मौजूदा समय में एल्युमिनियम कबाड़ पर अभी आयात शुल्क 2.5 प्रतिशत है

एल्युमिनियम कबाड़ पर 10% लगे आयात शुल्क: AAI

एल्युमिनियम उत्पादकों के शीर्ष निकाय भारतीय एल्युमिनियम संघ (एएआई) ने एल्युमिनियम कबाड़ पर मूल सीमा शुल्क बढ़ाकर 10 फीसद करने की मांग की है. एएआई का कहना है कि भारत एल्युमिनियम कबाड़ का दुनिया में सबसे बड़ा ‘डंपिंग’ स्थल बन गया है जिससे बीते वित्त वर्ष में 3.7 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा खर्च हुई है. एल्युमिनियम कबाड़ पर अभी आयात शुल्क 2.5 फीसद है.

वित्त वर्ष 2022-23 में कुल एल्युमिनियम आयात में सालाना आधार पर 24 फीसद वृद्धि हुई थी, जिसपर सात अरब डॉलर (56,291 करोड़ रुपये) की विदेशी मुद्रा खर्च हुई थी. आयात के मामले में भारत कम गुणवत्ता वाले विदेशी कबाड़ के लिए पसंदीदा स्थान बना हुआ है. सरकार को भेजी अपनी रिपोर्ट में एएआई ने कहा था कि विदेशी कबाड़ गुणवत्ता मानकों के अंतर्गत नहीं है इसलिए इसमें महत्वपूर्ण सुरक्षा और पर्यावरणीय जोखिम है.

जवाब में एएआई ने डंपिंग के खिलाफ एक मजबूत निवारक के रूप में कबाड़ आयात पर 10 फीसद का शुल्क लगाने की मांग की है. इसके अलावा एएआई ने उचित अवसर पैदा करने के लिए प्राथमिक एल्युमिनियम आयात पर शुल्क 10-15 फीसद तक बढ़ाने की मांग की है.

Published - November 2, 2023, 03:35 IST