दिग्गज अमेरिकी निवेशक वॉरेन बुफे ने तेल कारोबार से जुड़ी कंपनियों में अपना निवेश बढ़ाना शुरू किया है. हाल ही में वॉरेन बुफे की कंपनी की तरफ से अमेरिकी शेयर रेग्युलेटर की दी गई जानकारी के मुताबिक बुफे की कंपनी ने अमेरिकी ऑयल कंपनी ऑक्सीडेंटल में 24.6 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. इस निवेश के साथ ऑक्सीडेंटल में वॉरने बुफे की हिस्सेदारी बढ़कर करीब 26 फीसद हो गई है. वॉरेन बुफे ने ऑक्सीडेंटल में निवेश उस समय शुरू किया था, जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल हुआ करता था.
पिछले साल से लगातार कर रहे खरीदारी
वॉरेन बुफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने चार महीने के अंतराल के बाद ऑक्सीडेंटल पेट्रोलियम के स्टॉक की खरीद फिर से शुरू कर दी है. इस निवेश के साथ वॉरने बुफे के पास ऑक्सीडेंटल के 22.8 करोड़ से ज्यादा शेयर हो गए हैं. बुफे पिछले साल से लगातार ऑक्सीडेंटल के शेयर की खरीदारी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कच्चे तेल का भाव 60 डॉलर के नीचे जाने पर उन्होंने शेयर की खरीद की थी, लेकिन इस हफ्ते बुफे नए शेयरों की खरीद के लिए 63 डॉलर प्रति शेयर से अधिक का भुगतान भी करने को तैयार थे.
बर्कशायर की यह खरीदारी शेवरॉन द्वारा हेस कॉर्प के 53 अरब डॉलर के अधिग्रहण के ऐलान के साथ मेल खाती है. बता दें कि पायनियर नेचुरल रिसोर्सेज के अधिग्रहण के लिए एक्सॉन मोबिल के द्वारा 60 अरब डॉलर की डील के बाद शेवरॉन की डील इस महीने तेल क्षेत्र में दूसरी बड़ी डील थी. बावजूद इसके की अमेरिका परंपरागत एनर्जी से रेन्युएबल एनर्जी के स्रोतों में परिवर्तन करना चाहता है. इन डील को देखकर यह स्पष्ट है कि बुफे, शेवरॉन और एक्सॉन सभी ऑयल सेक्टर के भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं.
बर्कशायर हैथवे के पास ना सिर्फ ऑक्सीडेंटल में पर्याप्त हिस्सेदारी है, बल्कि शेवरॉन के 123.1 मिलियन से अधिक शेयर भी उसके पास हैं. बर्कशायर की ऑक्सीडेंटल में अब 14.4 अरब डॉलर से ज्यादा की हिस्सेदारी हो गई है. बुफे को पिछले साल ऑक्सीडेंटल के 50 फीसद तक हिस्सा खरीदने के लिए रेग्युलेटरी मंजूरी मिली थी.