स्टॉक घटने के बावजूद कच्चे तेल पर दबाव

अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में 2.66 मिलियन बैरल की गिरावट

स्टॉक घटने के बावजूद कच्चे तेल पर दबाव

घरेलू और विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में सीमित दायरे कारोबार देखने को मिल रहा है. अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक घटने के बावजूद विदेशी बाजार में कीमतों पर दबाव है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल में नरमी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया था. हालांकि बाद में कीमतों में हल्की रिकवरी दर्ज की गई. बुधवार को विदेशी बाजार में डब्ल्यूटीआई कच्चा तेल दिसंबर वायदा में मामूली नरमी के साथ 83.70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार दर्ज किया गया.

अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक घटा
अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट यानी एपीआई के आंकड़ों के मुताबिक 20 अक्टूबर को खत्म हफ्ते में अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में 2.66 मिलियन बैरल की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि बाजार को इस अवधि के दौरान 1.5 मिलियन बैरल से ज्यादा स्टॉक रहने की उम्मीद थी. ताजा आंकड़ों से अमेरिका बाजार में कच्चे तेल की सप्लाई में कमी का पता चला है. बता दें कि वैश्विक बाजार में अमेरिका कच्चे तेल का एक प्रमुख उपभोक्ता है. अमेरिकी ऊर्जा विभाग यानी EIA की ओर से कच्चे तेल के स्टॉक के आंकड़े आज देर शाम जारी होने की संभावना है.

गौरतलब है कि अक्टूबर के दौरान विनिर्माण और सेवा गतिविधियों में अमेरिका में पीएमआई (परचेसिंग मैनेजर्स इंडेक्स) में सुधार देखने को मिला है. हालांकि कुछ प्रमुख यूरोपीय अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका का असर कच्चे तेल जैसी वस्तुओं की मांग पर पड़ा है. मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में करीब 2 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी. दरअसल, यूरो जोन में कमजोर आर्थिक संकेत से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. इस तरह के हालात से कच्चे तेल जैसी अन्य कमोडिटीज की मांग पर असर पड़ सकता है.

Published - October 25, 2023, 04:46 IST