Petrol Price: कब घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? पेट्रोलियम मंत्री ने दी ये जानकारी

Petrol-Diesel Price Update: पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव को लेकर ताजा अपडेट दिया है.

Petrol Price: कब घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? पेट्रोलियम मंत्री ने दी ये जानकारी

Petrol-Diesel Price: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती हो सकती है. कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव है, और लोगों को उम्मीद है कि सरकार चुनाव के पहले पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती का तोहफा दे सकती है. इस बीच पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल की कीमतों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतें स्थिर रहने पर सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती पर विचार कर सकती है. दरअसल, भारत अपनी जरूरत के 85 फीसद तेल के लिए दूसरे देशों पर निर्भर है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे घटनाक्रम जैसे- रूस-यूक्रेन युद्ध और लाल सागर में हूती विद्रोहियों के हमलों के कारण भारत में आपूर्ति प्रभावित हुई है. इतना ही नहीं, वैश्विक घटनाक्रम का असर कच्चे तेल की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है.

कब घटेगी पेट्रोल-डीजल की कीमत?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती पर फैसला भू-राजनीतिक परिस्थितियों और इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों की स्थिरता पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा, ‘मैं केवल इतना कहूंगा कि बाहरी दुनिया की स्थिति स्थिर होने दें, तेल की कीमतें स्थिर होने दें, फिर इस पर विचार किया जाएगा.’ उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2021 के बाद से नवंबर 2021 और मई 2022 में उत्पाद शुल्क में कटौती के साथ दो बार पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए हैं. जिससे आम लोगों को राहत मिली है.

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि भारत अपनी तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पाबंदी के खतरे को अनदेखा करते हुए रूस से कच्चा तेल खरीदने का फैसला किया. गौरतलब है कि रूस हर दिन 11-12 मिलियन बैरल कच्चे तेल का उत्पादन करता है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले भारत रूस से कच्चे तेल की कुल आपूर्ति का महज 0.2 फीसद ही खरीदा करता था. लेकिन तेल उत्पादन करने वाले देशों के संगठन ओपेक के उत्पादन में कटौती की घोषणा के बाद, देश के आर्थिक हितों को देखते हुए सरकार ने रूस से अधिक मात्रा में कच्चा तेल खरीदने का निर्णय लिया गया. हरदीप पुरी ने कहा कि इस फैसले के पीछे हमारी कोशिश उपभोक्ताओं को राहत देने की थी. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के इस फैसले के बाद अन्य देशों ने भी कच्चा तेल खरीदने पर छूट देने का ऑफर दिया. कुल मिलाकर हमारी कोशिश है कि वैश्विक स्तर पर हो रहे तमाम उठापटक के बावजूद आम लोगों को कम कीमत पर पेट्रोल और डीजल मिले.

मई 2022 से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं

गौरतलब है कि करीब दो साल से पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. आखिरी बार 21 मई 2022 में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ था. उस समय पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क घटाया गया था, जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमत में 9.5 रुपए और 7 रुपए कम हो गए थे. हाल ही में सरकार ने सीएनजी के दामों में 2.5 रुपये प्रति किलो की कटौती की थी. इसके अलावा, केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की थी. ऐसे में, अब लोगों को पेट्रोल- डीजल के दाम घटने का इंतजार है.

Published - March 10, 2024, 12:15 IST