गूगल पे के UPI लाइट फीचर में क्या है खास?

बिजनेस फाइनेंस से जुड़ी दिन की बड़ी खबरें

गूगल पे के UPI लाइट फीचर में क्या है खास?

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

1. उत्तर भारत में भारी बरसात की वजह से देशभर में मानसून सीजन की औसत बारिश में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लेकिन अभी भी अधिकतर खरीफ फसलों की बुआई पिछड़ी हुई है. धान, दलहन, तिलहन और कपास का बुवाई रकबा पिछले साल की तुलना में पिछे चल रहा है. देशभर में अभी तक 536 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई हो चुकी है. पिछले साल इस दौरान 560 लाख हेक्टेयर में खरीफ की बुवाई हुई थी.तुअर दाल की बुवाई 42 फीसद से ज्‍यादा पीछे है. जबकि सोयाबीन की बुवाई 14 फीसद कम है. खरीफ उत्‍पादन कम होने से खाद्य पदार्थों की कमी होगी. जो कीमतों को बढ़ाने का काम करेगी. इससे चिंता बढ़ रही है.

2. देश में असुरक्षित रिटेल लोन की बढ़ती मांग ने एक नया जोखिम खड़ा कर दिया है. कोविड के बाद असुरक्षित रिटेल लोन सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट है.लोग अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन का खूब इस्‍तेमाल कर रहे हैं. क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल बढ़ने के साथ ही इसमें NPA यानी डूबा कर्ज भी खूब तेजी से बढ़ रहा है. इस साल मार्च में क्रेडिट कार्ड पर NPA 0.66 फीसद बढ़कर 2.94 फीसद हो गया है. ट्रांसयूनियन सिबिल के मुताबिक क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन में डूबा कर्ज सबसे तेजी से बढ़ा है. RBI पहले ही अनस्‍क्‍योर्ड लोन की बढ़ती डिमांड पर अपनी चिंता जाहिर कर चुका है. ऐसे में ताजा आंकड़ा बहुत चिंताजनक है.

3. असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए शुरू गई प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना को लेकर लोगों को उत्‍साह कम हो रहा है. योजना के लिए पंजीकरण कराने वाले लोग बढ़ने के बजाए कम हो रहे हैं. पिछले 6 महीने के दौरान 21 फीसद से ज्यादा मजदूर इस योजना से बाहर निकल गए हैं. 31 जनवरी 2023 तक इस योजना के सब्सक्राइबर की संख्या 56 लाख 20 हजार थी. जो 11 जुलाई तक घटकर 44 लाख 30 हजार हो गई. ऐसा कहा जा रहा है बढ़ती महंगाई की वजह से श्रमिकों का खर्च बढ़ गया है. जिसे पूरा करने के लिए वो पेंशन योजना में योगदान बंद करने पर मजबूत हुए हैं.

4. भारतीय स्‍टेट बैंक ने UPI पेमेंट में एक बड़ा क्रांतिकारी कदम उठाया है. SBI ने UPI भुगतान के लिए अपने योनो ऐप को सभी के लिए खोल दिया है. अब अगर आपका एसबीआई में खाता नहीं है. तबभी आप योनो ऐप की मदद से UPI के जरिये भुगतान कर पाएंगे. YONO मोबाइल ऐप पर UPI सुविधा का उपयोग करने के लिए SBI बैंक में खाता होना जरूरी नहीं होगा. अब किसी भी बैंक के ग्राहक योनो एप्लीकेशन के नए वर्जन से पेमेंट की सुविधा हासिल कर सकते हैं.

5. भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की निरंतर खरीदारी जारी है. शुक्रवार को FII ने 2636 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. विदेशी निवेशकों की इस खरीदारी से बीएसई सेंसेक्‍स पहली बार 66,000 अंक से ऊपर बंद होने में सफल रहा. एनएसई निफ्टी भी अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स में आज 502 अंक. और निफ्टी में 150 अंक की तेजी आई है. लगातार तीसरे महीने थोक महंगाई दर में गिरावट आने और विदेशी पूंजी निवेश का प्रवाह जारी रहने से चौतरफा तेजी को समर्थन मिला है.

6. गूगल पे ने अपने प्‍लेटफॉर्म पर UPI लाइट फीचर पेश किया है. इससे छोटे डिजिटल भुगतान में आसानी होगी. UPI लाइट से यूजर्स को तत्काल भुगतान के लिए एक दिन में 4,000 रुपए तक जमा करने की सुविधा मिलेगी. इसकी मदद से यूजर्स एक बार में अधिकतम 200 रुपए तक का भुगतान कर सकेगा. NPCI के इस फीचर में छोटे भुगतान करने के लिए UPI पिन डालने की जरूरत नहीं होती है.

7. 7 जुलाई को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है. इस दौरान मुद्रा भंडार 1.23 अरब डॉलर बढ़कर 596 अरब डॉलर हो गया. इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 1.85 अरब डॉलर बढ़ा था. अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्‍तर पर था.देश का गोल्‍ड रिजर्व का मूल्य 22.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 44 अरब डॉलर हो गया. मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार देश की मजबूत स्थिति को दर्शाता है.

8. देश में कोयला से गैस ईंधन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार 6 हजार करोड़ रुपए की योजना लाने पर विचार कर रही है.कोयला मंत्रालय ने कहा है कि कि देश में कोयला से गैस ईंधन बनाने की प्रौद्योगिकी अपनाने से कोयला क्षेत्र में क्रांति आएगी. इससे नेचुरल गैस, मेथेनॉल और अन्य जरूरी उत्पादों के इंपोर्ट पर निर्भरता कम होगी. मंत्रालय का कहना है कि कोयला या लिग्नाइट से गैस ईंधन बनाने की योजना के लिए इकाइयों का चयन प्रतिस्पर्धात्मक और पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा.

9. इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस, स्नैपडील, टाटा टेक्नोलॉजीज, नेटवेब टेक्नोलॉजीज और गो डिजिट इंश्योरेंस समेत 80 कंपनियां IPO लाने की तैयारी कर रही हैं. IIFL सिक्योरिटीज का कहना है कि बीते तीन महीने से आईपीओ मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है.इसकी शुरुआत मैनकाइंड फार्मा के साथ हो चुकी है.मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ के बाद से पांच और आईपीओ आ चुके हैं.वहीं अगले चार से आठ हफ्ते में कई और आईपीओ आने की संभावना है.

10. अमेरिका और यूरोप समेत तमाम ग्लोबल मार्केट में मांग सुस्त होने की वजह से जून के महीने में देश का एक्सपोर्ट 22 फीसद घटकर 32.97 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है जो कि बीते साल का सबसे निचला स्तर है.वाणिज्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक साल पहले की समान अवधि में एक्सपोर्ट का आंकड़ा 42.28 अरब डॉलर था.जून में देश का इंपोर्ट भी 17.48 फीसद की बड़ी गिरावट के साथ 53.10 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है.इंपोर्ट और एक्सपोर्ट दोनों में कमी की वजह से देश का व्यापार घाटा भी पिछले महीने कम होकर 20.3 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है. जबकि जून 2022 में यह 22.07 अरब डॉलर था.

11. SEBI ने लिस्टेड कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण घटनाओं या जरूरी सूचना के खुलासे के लिए सख्त समयसीमा का प्रावधान कर दिया है.इसके अलावा कंपनी के शेयर की कीमतों को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मामलों के निर्धारण के लिए नए नियम भी जारी कर दिए हैं.सेबी ने कहा है कि नया नियम 15 जुलाई से प्रभावी होगा.सेबी ने इस व्यवस्था के तहत लिस्टेड कंपनियों को परिवार के बीच उन निपटान समझौतों का खुलासा करने के लिये कहा है जो शेयर बाजार के लिये ऐसी कंपनियों के प्रबंधन और नियंत्रण को प्रभावित कर सकते हैं.

12. चैटजीपीटी को विकसित करने वाली कंपनी ओपनएआई के खिलाफ अमेरिका में जांच शुरू हो गई है. इस पर उपभोक्ता संरक्षण नियमों के उल्लंघन और गलत सूचनाएं देने का आरोप है. ओपनएआई ने पिछले साल एआई पर आधारित मॉडल चैटजीपीटी को पेश किया था. उसके बाद से ही यह चैटबोट लगातार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. चैटजीपीटी पर जारी कुछ सूचनाओं को लेकर सवाल भी उठे हैं. इसे नौकरियों के लिए एक खतरा भी बताया जा रहा है.

Published - July 15, 2023, 08:00 IST