लागत घटाने के लिए वोडाफोन और अमेजन कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगी. वोडाफोन और अमेजन इंडिया दोनों कंपनियों ने कहा है कि वह अपनी लागत कम करने और वित्तीय प्रदर्शन को सुधारने के लिए और छंटनी करेंगी. वोडाफोन 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी. जबकि अमेजन इंडिया ने 500 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की योजना बनाई है. वोडाफोन ने 2026 तक लागत में एक अरब यूरो तक की कटौती करने का लक्ष्य रखा है. नौकरियों में कटौती को अगले तीन वर्षों में अंजाम दिया जाएगा.
बैंकों ने मांगा RBI से और समय
2. बैंकों ने RBI से लोन के बदले किए जाने वाले प्रावधान की नई व्यवस्था को लागू करने के लिए एक साल का और समय मांगा है. अभी बैंक कर्ज के NPA होने पर ही प्रावधान करते हैं. नईं व्यवस्था के लागू होने पर बैंक को नुकसान के प्रावधान को लेकर लोन के NPA होने का इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. बैंकों को अनुमान के आधार पर अपेक्षित कर्ज नुकसान का अनुमान लगाना होगा. और उसके आधार पर प्रावधान करना होगा.
जियो-बीपी बेच रही है सस्ता डीजल
रिलायंस इंडस्ट्रीज की प्रमुख कंपनी जियो-बीपी ने एक प्रीमियम डीजल पेश किया है. जिसकी कीमत सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों के सामान्य डीजल से भी कम है. जियो-बीपी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटेन की बीपी का संयुक्त उद्यम है.जियो-बीपी के इस प्रीमियम डीजल से ट्रक चालकों को प्रति वाहन 1 लाख रुपए तक की वार्षिक बचत होगी. यह डीजल जियो-बीपी के पेट्रोल पंप पर 91 रुपए 30 पैसे प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. जबकि सरकारी पेट्रोल पंप पर सामान्य डीजल की कीमत 92 रुपए 28 पैसे प्रति लीटर है.
IOCL को हुआ रिकॉर्ड मुनाफा
5. देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 67 फीसदी बढ़ा है. IOCL को मार्च तिमाही में 10,058 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 6,021 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था. तेल मार्केटिंग मार्जिन में सुधार और बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन ने मुनाफा बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है.वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में लागत से कम दाम पर डीजल, पेट्रोल और एलपीजी बेचने से IOCL को भारी नुकसान उठाना पड़ा था.
सोने-चांदी में आई गिरावट
6. वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 160 रुपए गिरकर 61,120 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. चांदी की कीमत भी 175 रुपए घटकर 74,075 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,014 डॉलर प्रति औंस. जबकि चांदी घटकर 24.04 डॉलर प्रति औंस रह गई.